रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने आज राज्य में कानून व्यवस्था और बिजली बिल के बढ़े दामों को लेकर विधानसभा घेराव का ऐलान किया था। बारिश के बावजूद पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा मार्ग की ओर आगे बढ़े। पहले बैरिकेड्स को तोड़कर दूसरे बैरिकेड्स के पास पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेसियों को रोकने पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया। हालाकि इससे पहले उन्हे बार बार समझाइश देने के कोशिश भी पुलिस के अफसर करते रहे पर उग्र भीड़ मानने को तैयार ही नहीं थी।पानी की तेज बौछार से भीड़ तीतर बीतर हो गई।
इसके पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक़ कांग्रेस के विधानसभा घेराव का कार्यक्रम शुरू हुआ। बड़ी संख्या में कांग्रेसजन पंडरी, मोवा मार्ग से विधानसभा सड़क की तरफ आगे बढऩे की कोशिश में जुटे रहे। कांग्रेस के इस प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये हुए हैं। पुलिस ने पंडरी के पास मार्ग को डाइवर्ट करते हुए कई बैरिकेट्स भी लगाए थे। कार्यकर्ताओं को सुरक्षा जवानों के बीच झड़प भी हुई लेकिन किले के तरह मोर्चेंबंदी भेदने में कांग्रेस नाकाम रहे। इस मौके पर कांग्रेस के तमाम बड़े छोटे नेता मौजूद रहे।