सांसद विजय बघेल एक बार फिर भूपेश बघेल के खिलाफ निर्वाचन आयोग पहुंच गए हैं। उन्होंने शिकायत देकर भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। विजय बघेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भूपेश बघेल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्हें 2 साल की सजा होनी चाहिए। अगर आयोग सुनवाई नहीं करेगा तो कोर्ट जाएंगे।
दरअसल पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल के साथ ही विजय बघेल भी प्रत्याशी थे। इस चुनाव में विजय बघेल को हार मिली है। इससे पहले भी विजय बघेल ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। जांच से संतुष्ट नहीं होने पर विजय बघेल ने कोर्ट में शिकायत की। कोर्ट के निर्देश पर दोबारा आयोग पहुंचे थे।