बिहार के मझौलिया में एक साल के मासूम बच्चे गोविंद ने हैरान कर देने वाली बहादुरी दिखाई है . खेलते समय गेहुअन सांप ने उसे डस लिया, तो बच्चे ने भी दांत से गेहुअन को काटकर मार डाला. हालांकि सांप के काटने से बच्चा बेहोश हो गया और उसे बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है .
के मझौलिया प्रखंड के बनकटवा गाव से एक अजीबो-गरीब चुकाने वाली घटना सामने आई है. गाव के सुनील शाह की पत्नी घर के पीछे लकड़ी तोड़ रही थीं.वही उसका दो साल का बेटा खेल रहा था इसी दौरान लकड़ियों की ढेर से अचानक एक जहरीला गेहुअन सांप पहुंच गया. खेल में मस्त गोविंद को जैसे ही सांप ने काटा, तो उसने भी खेल का सामान समझकर सांप को पकड़ लिया और बिना डरे पलटवार कर दिया. उसने साप को हाथों में उठा लिया और दांत से काटने लगा.देखते ही देखते सांप को दांत से काटकर गोविंदा ने उसके दो टुकड़े कर दिया .गोविंद की दादी बताती हैं कि बच्चे के हाथ में सांप को देख सब उसकी तरफ दौड़े, लेकिन उतनी देर में ही उसने सांप को दांत से काटकर साप के दो टुकड़े कर दिऐ थे ,जिससे मौके पर ही सांप की जान चली गई.
उसके बाद बच्चे को परिजनों द्वरा तुरंत पीएसी ले जाया गया अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के पूछने पर उसकी दादी बताती है कि उसके पोते ने कोबरा ( गेहूंवन) को दांतों से काटकर मार डाला है. जिसके बाद उसे दिखाने के लिए वो अस्पताल लेकर आयी हैं. चिकित्सकों ने बिना देर किए बच्चे का इलाज शुरू किया, बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर है. डॉक्टर का कहना है कि बच्चों के चेहरे और मुंह में सूजन है लेकिन उसकी हालत अब ठीक है फिलहाल डॉक्टरों की टीम बच्चे पर नजर बने हुए हैं