Sunday, August 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़युवक ने लोगों पर बरसाए ईंट-पत्थर, गाड़ियों के कांच फोड़े,पुलिस पहुंची...

युवक ने लोगों पर बरसाए ईंट-पत्थर, गाड़ियों के कांच फोड़े,पुलिस पहुंची तो छत से लगाई छलांग; हाईटेंशन लाइन से झुलसा

दुर्ग-दुर्ग के इंदिरा मार्केट में एक युवक ने चार मंजिल की छत पर चढ़कर लोगों के ऊपर जमकर पत्थर बरसाए। इतना ही नहीं उन्होंने कर के शीशे भी तोड़ दिए। युवक की इस हरकत को देखकर पूरे मार्केट में अफरा तफरी मची रही ,सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के टी आई स्वयं दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और उस युवक को  समझाइश से देकर नीचे उतरने की बात कही..लेकिन वह किसी की बात नहीं माना और जब टी उसे पकड़ने के लिए चौथी मंजिल पहुंचा तो उसने हाई टेंशन लाइन के ऊपर चलांग लगा दी जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल भेजकर  भर्ती कराया है।

लगभग डेढ़ घंटे तक युवक लोगों पर पत्थर फेंकता रहा, उसने कई कारर और गाड़ियों के कांच तोड़ दिए।युवक की हरकत को देखकर पहले तो पुलिस भी उसके सामने जाने से डरती रही और उसे समझने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माना। उसके बाद थाना प्रभारी विजय यादव खुद युवक को पकड़ने के लिए पहुंच गए,, और उस मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गए। टीआई ने युवक को पकड़ भी लिया लेकिन उनकी पकड़ से वह छूट गया और भागते हुए छत से नीचे कूद गया .जहां से उसने छलांग लगे वहां से नीचे एक हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी।युवक सीधे हाई टेंशन लाइन के ऊपर टकरा  और उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया और सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा,

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया वहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। हालांकि जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है साथ ही उसने शराब पी लिया था इसके चलते वह इस तरह आकर्षित हो गया और छप्पर पर रख पत्थरों को मारना शुरू कर दिया। और जब उसने भीड़ को देखा तो बचने के लिए उन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments