तिल्दा नेवरा -बुधवार को शहर सहित आसपास के सभी गांवों में स्कूल और संयंत्रों में 9 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया..इस अवसर पर विकासखंड स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम तिल्दा के पूज्य सिंधी पंचायत हॉल में संपन्न हुआ.. यहां यहां योग गुरु टीपी वर्मा और भुनेश्वर प्रसाद वर्मा द्वारा ऊर्जावान बनें सब साधक संशय सभी मिटायें, विश्व एक परिवार योगकर स्वर्ग धरा पर लाएं। वसुधैव कुटुम्बकम की थीम परयोगाभ्यास कराया गया|

योगाभ्यास दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सिंधी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, सिंधी समाज के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी,ज्योति मसियारे तहसीलदार तिल्दा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया |अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि इस योग कार्यक्रम में विकासखंड के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी एवं योग में रुचि रखने वाले गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए। कार्यक्रम के शुरूआत में योग गुरु तुकेन्द्र प्रसाद वर्मा और भुवनेश्वर प्रसाद वर्मा द्वारा प्रार्थना करवाई गई, तत्पश्चात ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटिचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, अर्ध ऊष्ट्रासन, ऊष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, मकरासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, कपालभाति, शीतली प्राणायाम के साथ विभिन्न योगाभ्यास कराया |

इस अवसर पर राम गिंडलानी ने कहा कि योग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण जो आपको चाहिए वह है आपका शरीर और आपका मन..योग मूल रूप से शरीर मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है… डाक्टर एस. सी. तलरिया ने कहा योग कर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि यदि प्रतिदिन योगाभ्यास करेंगे तो डॉक्टर के यहां जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी..तहसीलदार तिल्दा ज्योति मसियारे ने योग क्रिया को दैनिक जीवन में अपनाने और स्वस्थ जीवन जीने का आह्वान किया।योग को लेकर समाजसेवी हीरानंद हरिरामानी की प्रेरणादायी पंक्तियां और डाक्टर श्रीमती तलरिया की प्रस्तुति से सब भाव-विभोर हो गये।
इस अवसर पर प्रजापिता बह्मकुमारी सेवा केंद्र के प्रभारी प्रियंका दीदी, हीरानद भोजवानी सत्यपाल , धनराज खत्री समाजसेवीनायब तहसीलदार सूर्यकांत कुम्भकार,जीवनलाल वर्मा,राजेश लालवानी,गोवर्धन भागवानी, सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत की। योग गुरू तुकेन्द्र और भुवनेश्वर वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन 5.30 बजे प्रातः योग की क्रिया पूज्य झूलेलाल मंदिर में प्रारंभ हो जाती है जो नि:शुल्क है। महिलाओं की योग कक्षा प्रतिदन 7.15 बजे प्रारंभ होती है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया गया और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

