रायपुर। राजनांदगांव में पिछले दिनों आयकर विभाग ने कुछ कारोबारियों के यहां कार्रवाई की थी उसी से मिले इनपुट के आधार पर अमर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के पुलगांव (दुर्ग) स्थित मुख्य ऑफिस में आज आयकर अन्वेषण विंग की टीम सुबह -सुबह पहुंची। इनका हाउसिंग और रोड कंस्ट्रक्शन का काम हैं और चार भाई साझेदार हैं। इनका फाइनेंस का भी बड़ा कारोबार है।
बताया जा रहा है कि आईटी अफसर बीते तीन दिनों से इस कार्रवाई को लेकर सक्रिय रहे। आज जब कारोबारी ईयर एंडिंग क्लोजिंग कर रहे थे तो घेर लिया गया। फिलहाल किसी तरह की जब्ती को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। देर शाम तक कुछ खुलासा हो सकता है या फिर सोमवार को।
सूत्रों के मुताबिक यह डायरेक्टर चतुर्भुज राठी समेत चार भाइयों की फर्म है। जो एमपी-सीजी समेत पांच राज्यों के बड़े रोड निर्माण ठेकेदारों में गिने जाते हैं। इनका अच्छा खासा सालाना टर्न ओवर है। छत्तीसगढ़ में यह समूह एडीबी, छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट निगम, पीएम सडक़ योजना से स्वीकृत कार्य कर रहा है। अमर इंफ्रास्ट्रक्चर का सेजबहार में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट भी है। दोपहर बाद तक फर्म के दफ्तर को बंद कर डायरेक्टर और कर्मचारियों से पूछताछ के साथ रिकॉर्ड की पड़ताल चल रही है। यह छापेमारी इस फर्म के सभी ठिकानों पर होने की जानकारी मिली है।