रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। नेताम ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और एआईसीसी को भेज दिया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम का समर्थन किया था। बताया जा रहा है कि नेताम सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।


