Wednesday, December 3, 2025
Homeदेश विदेशआसाराम ने सेंट्रल जेल में किया सरेंडर, हाईकोर्ट ने नहीं बढ़ाई थी...

आसाराम ने सेंट्रल जेल में किया सरेंडर, हाईकोर्ट ने नहीं बढ़ाई थी अंतरिम जमानत

जोधपुर-यौन दुराचार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम ने आखिरकार शनिवार को जोधपुर की सेंट्रल जेल में एक बार फिर से अपने आपको सरेंडर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद राजस्थान हाईकोर्ट से 14 जनवरी 2025 को उपचार के लिए आसाराम को अंतरिम जमानत दी गई थी, तब से लेकर आसाराम लगातार अंतरिम जमानत पर सेंट्रल जेल से बाहर था. 27 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत का आगे बढ़ाने से इनकार करते हुए शनिवार 11 बजे तक सरेंडर करने के निर्देश दिए थे.

सिविल अस्पताल अहमदाबाद की रिपोर्ट में आसाराम की तबीयत को स्थिर बताते हुए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता से इनकार किया था, जिसके बाद आसाराम की रिपोर्ट को देखते हुए हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत को आगे बढ़ाने की बजाय सरेंडर करने का आदेश दिया था. शनिवार को आसाराम अपने अधिवक्ताओं एवं समर्थकों के साथ पाल आश्रम से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा. हालांकि, आसाराम ने सेंट्रल जेल के गेट में प्रवेश करने के साथ ही फिर से व्हील चेयर का सहारा लिया.

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की ओर से दी गई रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि आसाराम ने पिछले 3-4 महीनों में इलाज के लिए कई यात्राएं की हैं. उसने कई शहरों में अलग-अलग अस्पताल में इलाज भी कराया है, लेकिन किसी भी अस्पताल में नियमित फॉलोअप नहीं कराया है. हालांकि, राजस्थान हाईकोर्ट में 27 अगस्त की सुनवाई में आसाराम के अधिवक्ता निशांत बोड़ा ने कहा था कि- 21 अगस्त को आसाराम को एम्स जोधपुर ले जाया गया था. वहां के डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट दी है. हाईकोर्ट ने इस तर्क को मानने से इनकार कर दिया था.

राजस्थान हाईकोर्ट व गुजरात हाईकोर्ट दोनों ही स्थनों पर आसाराम को यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा हो रखी है. ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत को आगे नहीं बढ़ाया, लेकिन अभी गुजरात हाईकोर्ट से 3 सितम्बर तक अंतरिम जमानत मिली हुई है. ऐसे में आज आसाराम ने सरेंडर कर दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments