Saturday, July 12, 2025
Homeखेलइंग्लैंड टीम पर लगा 'पंचक' हटा, नीदरलैंड्स को रौंदकर वर्ल्ड कप में...

इंग्लैंड टीम पर लगा ‘पंचक’ हटा, नीदरलैंड्स को रौंदकर वर्ल्ड कप में दूसरा मैच जीता

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार (8 नवंबर) को इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया. पुणे में खेले गए इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 160 रनों से जीत लिया है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम पर लगा पंचक अब हट गया है. यानी टीम ने लगातार 5 हार के बाद पहली जीत दर्ज कर ली है. बुधवार (8 नवंबर) को पुणे में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया है. इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम की यह ओवरऑल दूसरी जीत है.

वैसे तो इंग्लैंड और नीदरलैंड दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. लेकिन चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के ल‍िहाज से यह मुकाबला बेहद अहम रहा. वर्ल्ड कप में टॉप 7 पोजीशन पर रहने वाली टीमें चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए क्वाल‍िफाई करेंगी. जबकि पाकिस्तान पहले ही होस्ट नेशनल होने के कारण क्वालिफाईकर चुका है.

जीत के साथ नंबर 7 पर पहुंची इंग्लैंड टीम

मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में ही 179 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा 41 बनाए. जबकि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 38, वेस्ले बर्रेसी ने 37 और साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 33 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में स्पिनर मोईन अली और आदिल राशिद ने 3-3 विकेट झटके. जबकि डेविड विली को 2 और क्रिस वोक्स को 1 सफलता मिली. इस जीत के साथजोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है.

नीदरलैंड्स के विकेट इस तरह गिरे

पहला विकेट: मैक्स ओ डोउड (5), विकेट क्रिस वोक्स (12/1)
दूसरा विकेट: कॉलिन एकरमैन (0), विकेट: डेविड विली (13/2)
तीसरा विकेट: वेस्ले बर्रेसी (37), विकेट: रनआउट (68/3)

चौथा विकेट: साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट (33), विकेट: डेविड विली (90/4)
पांचवां विकेट: बास डी लीडे (10), विकेट: आदिल राशिद (104/5)

बेन स्टोक्स ने खेलीतूफानी शतकीय पारी

मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 9 विकेट गंवाकर 339 रनबनाए. टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों पर 108 रनों की धांसू पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 6 ही चौके जमाए.

उनके अलावा डेविड मलान ने 87 और क्रिस वोक्स ने 51 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने 192 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद स्टोक्स और वोक्स ने 129 रनों की पार्टनरशिप करटीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीडे ने 3 और आर्यन दत्त ने 2 विकेट लिए.

मैच के लिए दोनों टीमों में इस तरह हुए बदलाव

इस मैच के लिए नीदरलैंड्स की टीम ने साकिब जुल्फिकार की जगह तेजा निदामानुरु को शामिल किया. वहीं इंग्लैंड कीने भी इस मैच के ल‍िए अहम बदलाव किए. मार्क वुड और ल‍ियाम लिविंगस्टोन बाहर कर द‍िए गए, उनकी जगह हैरी ब्रुक और गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया गया.

इंग्लैंड के विकेट इस तरह गिरे

पहला व‍िकेट: जॉनी बेयरस्टो (15), विकेट: आर्यन दत्त, (48/1)
दूसरा विकेट: जो रूट (28), विकेट: वेन बीक (133/2)

तीसरा विकेट: डेविड मलान (87), विकेट: रनआउट (139/3)
चौथा विकेट: हैरी ब्रूक (11), विकेट: बास डी लीडे (164/4)
पांचवां विकेट: जोस बटलर (11), विकेट:बास डी लीडे (164/4)
पांचवां विकेट: जोस बटलर (11), विकेट: वेन मीकेरेन (178/5)
छठवां विकेट: मोईन अली (4), विकेट: आर्यन दत्त (192/6)
सातवां विकेट:क्रिस वोक्स (51), विकेट: बास डी लीडे (321/7)
आठवां विकेट: डेविड विली (6), विकेट: बास डी लीडे (327/8)
नौवां विकेट: बेन स्टोक्स (108), विकेट: वेन बीक (334/9)

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अलीक्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन और आदिल राशिद.

नीदरलैंड्स टीम: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ डोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स. (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन. –

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments