Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़एक्टिवा से हाथी को छेड़ा, एक किसान को कुचला,:4 मकान और फसलें...

एक्टिवा से हाथी को छेड़ा, एक किसान को कुचला,:4 मकान और फसलें तबाह,

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हाथियो ने आतक मचा रखा है -यहां हाथियों और मानव संघर्ष की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं।मरवाही वन परिक्षेत्र के मटियाडांड में हाथी ने चार मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही तीन किसानों की फसलों को भी भारीरी नुकसान पहुंचाया है ।हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है..हलाकि कुछ मानव ऐसे भी होते  है जो सुर्खियों में बटोरने अपनी जान को भी जोखिम डाल देते  है ..इस वीडियो देखेंगे तो समझ में आ जाएगा कि एक एक्टिवा सवार युवक जन को खतरे में डालकर सड़क पार कर रहे गजराज को हाथ से मरने का प्रयास कर रहा है.युवक को हटी के पास जाने से रोकने के लिए लोग चिल्ला रहे लेकिन युवक हाथी के पास चला जाता है इसका वीडियो वायरल हो रहा है ..

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि युवक पहले हाथी के सामने जाता है, फिर वह अपनी एक्टिवा को ब्रेक लगता है, और पीछे से वह हाथी को मारने का प्रयास करता है। इसी बीच हाथी जंगल के अंदर चली जाती है.बावजूद युवक उसका पीछा करता हुआ उसके पीछे जंगल में घुस जाता है..।गनीमत यह है कि हाथी अपने मस्ती में था इसीलिए जंगल की ओर बढ़ गया। अन्यथा युवक उसके इतने नजदीक था कि हाथी सूंड में उठाकर पटकने में जरा भी देर नही करता

दूसरी तरफ पेंड्रा के कोटमीखुर्द गांव के झंडी जंगल में हाथी ने छतनी निकालने गए मोहर सिंह नाम के व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल मोहर सिंह का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वन विभाग के अनुसार एटीआर से आया एक हाथी खोडरी रेंज में पिछले दो दिनों से विचरण कर रहा है। वही मरवाही वन परिक्षेत्र के मटियाडांड में हाथी ने चार मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही तीन किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम हाथी की निगरानी कर रही है। ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है।

मरवाही DFO ग्रीष्मी चाँद ने बताया की कुछ दिनों से हाथी मरवाही वन परिक्षेत्र है वन विभाग ने काफी ठोस कदम उठाए गाए है हमने कलेक्टर मेडम और एस पी को सुचना दी गई है .जिनका नुकसान हुआ है उन लोगो को  जल्द मुआवजा दिया जाएगा ..गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीसे VCN की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments