Sunday, November 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़कन्हैया बने 'कैट इकाई के शहर अध्यक्ष,राजेश कोटवानी ,कार्यकारिणी अध्यक्ष, दीपक...

कन्हैया बने ‘कैट इकाई के शहर अध्यक्ष,राजेश कोटवानी ,कार्यकारिणी अध्यक्ष, दीपक बजाज युवा ‘कैट”इकाई के ‘अध्यक्ष मनोनीत

तिल्दा-नेवरा-देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतीया एवं राष्ट्रीय सचिव और चांदनी चौक दिल्ली से सांसद प्रवीण खंडेलवाल तथा नेशनल वॉइस चेयरमेन अमर पारवानी की सहमति से कैट छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन ‌महामंत्री सुरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने तिल्दा-नेवरा इकाई के गठन की घोषणा करते हुए, व्यापारी और सामाजिक कार्यों में सक्रिय कन्हैया लाल हरीरमानी को ‘कैट’ का तिल्दा शहर इकाई का अध्यक्ष बनाया है,

जबकि राजेश कोटवानी को कार्यकारिणी अध्यक्ष का दायित्व सोपा गया है.युवा ‘कैट’ के लिए दीपक बजाज को अध्यक्ष मनोनीत किया है।इसके अलावा तिल्दा से राजीव खूबचंदानी. सुंदर लाल पंजवानी. और रमेश विरानी को प्रदेश कमेटी में शामिल कर उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि मनीष कोटवानी,संजय भोजवानी, और निलेश वाधवा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है।

आपको बता दे कि अमर परवानी का तिल्दा नेवरा से विशेष जुडाव रहा है,,जब कैट की छत्तीसगढ़ में प्रथम टीम बनी थी तब भी तिल्दा नेवरासे प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री बनाकर नगर को प्रादेशिक टीम में जगह दी थी

पारवानी के चेंबर अध्यक्ष बनने के बाद चेंबर इतिहास में पहली बार तिल्दा से राजीव खूबचंदानी को प्रदेश उपाध्यक्ष
एवं राकेश भोजवानी को प्रदेश मंत्री बनाकर पहली बार चेंबर के प्रादेशिक टीम में तिल्दा नेवरा को स्थान देने की शुरुआत की थी उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए तिल्दा नेवरा से तीन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं तीन प्रदेश मंत्री बनाकर नगर को प्रादेशिक टीम में स्थान देने की परंपरा कायम रखी है।

कैट तिल्दा के गठन होने पर तिल्दा नेवरा व्यापारी संघ होलसेल कपड़ा व्यापारी संघ रिटेल कपड़ा व्यापारिक संघ दवा व्यापारी संघ फुटवियर एसोसिएशन एवं संपूर्ण व्यापारिक समाज एवं व्यापारिक संगठनों ने खुशी व्यक्त की और कहा यह वही टीम है जिसने करोना की प्रथम लहर से लेकर अब तक लगातार व्यापारी समाज के लिए काम किया है तथा व्यापारियों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहे हैं और आगे भी व्यापार हित में सबके साथ मिलकर कार्य करेंगे

कन्हैया हरिरामानी,राजेश कोटवानीएवं दीपक बजाज ने कहा जल्द ही तिल्दा की पूरी टीम की घोषणा की जाएगी
और तिल्दा में कैट के वोकल फॉर लोकल और घर-घर तिरंगा अभियान को चलाया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments