Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़कबीरधाम: CM साय करेंगे 72.70 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, छात्राओं...

कबीरधाम: CM साय करेंगे 72.70 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, छात्राओं के लिए मुफ्त बस सेवा का होगा शुभारंभ

रायपुर-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कबीरधाम के पंडरिया में 72.70 करोड़ के 61 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे…। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत नारी शक्ति को सम्मानित करेंगे साथ ही  पंडरिया में छात्राओं के लिए पांच मुफ्त बस सेवाओं का भी शुभारंभ होगा…।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे। वे पंडरिया नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 72.70 करोड़ रुपये की लागत वाले 61 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान सीएम साय ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत टॉपर छात्राओं, खेलों में पदक प्राप्त खिलाड़ियों, महिला स्व-सहायता समूहों, महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों और बैगा परिवार की महिलाओं को महतारी अलंकरण सम्मान से सम्मानित करेंगे।

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आयोजन के संबंध में ली जानकारी

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद संतोष पांडेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा उपस्थित रहेंगे।इसके पहले  शनिवार को कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने मंच, पंडाल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग,

पेयजल, बेरिकेडिंग, विद्युत और शौचालय जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में छात्राओं के लिए पांच मुफ्त बस सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। विधायक भावना बोहरा ने बताया कि बस सेवा का लाभ लेने के लिए पंजीयन शुरू हो चुका है। छात्राएं नजदीकी जनसेवा केंद्र या विधायक कार्यालय से पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। फॉर्म जमा करने के बाद उन्हें पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments