Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस ने सतनामी समाज को अपना वोट बैंक तो माना,लेकिन समाज के...

कांग्रेस ने सतनामी समाज को अपना वोट बैंक तो माना,लेकिन समाज के भले लिए कुछ नहीं किया:गुरु बालदास

तिल्दा नेवरा-लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है वैसे-वैसे प्रचार भी तेज होता जा रहा . सोमवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के पक्ष में गुरु बाल दास साहब ने कई नुक्कड़ सभाऐ की  खासकर  सतनामी समाज बाहुल्य वार्ड में सभाए लेकर उन्होंने बृजमोहन को वोट देने की अपील की।

गुरु बालदास साहब ने कहा कि कांग्रेस ने सतनामी समाज को अपना वोट बैंक तो माना, लेकिन उनके भले के लिए कोई काम नहीं किया है। गुरु ने कहा कि यह बड़े ही खुशी और गर्व की बात है कि लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल जैसे व्यक्ति को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है.मेरी आप सभी से अपील है कि उनको अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा अब कांग्रेस आने वाली है. ना ही कोई उम्मीद है,गुरु ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है उनकी गुनहगार वह खुद है, जिस पार्टी के कई 400 सांसद जीते थे आज वह 300 सीट पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है, कांग्रेस की हालत यह है कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस और उनका कुनबा देश चला सकता है क्या? उन्होंने कहा कि 2014 से पहले के हालात वापस नहीं होने चाहिए इसीलिए मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए बृजमोहन को दिल्ली भेजेंlअंत में उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पर के नारे को हम सभी को मिलकर साकार करना है. गुरु के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा, महेश अग्रवाल. पार्षद विकास कोटवानी, लक्ष्मी चंद नागवानी ,रमेश अग्रवाल, राजकुमार गेंडरे, कृष्णा शर्मा, लुकराम बघेल. चंद्रकला वर्मा, रवि सेन, कृपाराम पटेल, पोषण वर्मा सुखदेव वर्मा, खूबचंद वर्मा, आशु जांगड़ा, निर्मला कुर्रे. मंच का संचालन दीपक शर्मा ने किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments