Sunday, October 26, 2025
Homeखेलरवींद्र जडेजा के बाद कंगारुओं पर बरपा विराट कोहली और के एल...

रवींद्र जडेजा के बाद कंगारुओं पर बरपा विराट कोहली और के एल राहुल का कहर… जबड़े से खींच लाए जीत

India vs Australia, World Cup 2023:वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार जीत के साथ आगाज किया है. अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. चेन्नई में खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें रवींद्र जडेजा के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर विश्व कप में अपना पहला मैच जीत लिया है. भारत की जीत में कोहली और  राहुल जीत के हीरो रहे. कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल 97 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई जिसने ही मैच को पलट कर रख दिया. बता दें कि भारत के 3 विकेट केवल 2 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कोहली और राहुल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत को जीत के दरवाजे पर ले गए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में रविवार को यहां 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन तीन जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.

भारत (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments