Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़क्रिकेट अब खेलता नहीं, पर देखता जरूर हूं - कपिलदेव

क्रिकेट अब खेलता नहीं, पर देखता जरूर हूं – कपिलदेव

00 छत्तीसगढ़ आकर लोगों का भरपूर प्यार मिला

रायपुर। पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिलदेव ने कहा कि क्रिकेट अब खेलता नहीं हूं पर देखता जरूर हूं और उसी में आनंदित होता हूं। हाल ही में वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान इंग्लैंड गया था। वहां भी भारतीय खिलाडिय़ों को खेलते हुए देखा उन्हे कुछ  टिप्स भी दिया। मैं सभी देशों के मैच देखता हूं लेकिन जब हमारी इंडियन टीम मैच खेलती है तो उसका मैच मैं टीवी पर जरुर देखता हू क्योंकि टीवी में जो देखने का नजरिया होता है,वह स्टेडियम में देखने को नहीं मिलता।

सिटी सेंटर शापिंग मॉल के उद्घाटन अवसर पर रायपुर पहुंचे कपिलदेव ने काफी संक्षिप्त बातचीत मीडिया के साथ की,उन्होने कहा कि आज क्रिकेट के बारे में आप लोगों से ज्यादा चर्चा नहीं करूंगा अगली बार जब आऊंगा तो इस संबंध में विस्तृत चर्चा जरुर करूंगा। इससे पहले भी मै कई बार छत्तीसगढ़ आ चुका हूं, यहां के लोगों का हमेशा मुझे प्यार मिला लेकिन इस बार लोगों में इतना जुनून देखा जिसका अंदाजा नहीं था। लेकिन थोड़ा अजीब तब लगा जब लोग सिर्फ ऑटोग्राफ और फोटो लेने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। इससे पहले जब भी छत्तीसगढ़ आया या तो गाड़ी में बैठे रहा यहां सिर्फ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस लौट गया। पहली बार सार्वजनिक पब्लिक पैलेस पर शापिंग मॉल में लोगों से मिला।

हम आज से 20-40 साल पहले ट्रेवल करते थे तो उस समय ऐसा मॉल बहुत कम ही होता था लेकिन अब तो हर शहर में मॉल खुलने लग गए हैं। लोगों के फोटोग्राफ व ऑटोग्राफ को लेकर फिर कहा कि प्यार मोहब्बत में कोई तकलीफ नहीं लेकिन लोगों से जब बात नहीं होगी तो उनका ओपिनियन कैसे जान पाऊंगा,यदि मेरी धर्मपत्नी पूछ दी कि रायपुर गए थे,वहां क्या देखा-क्या सुना तो क्या जवाब दूंगा। आईपीएल को लेकर पूछे सवाल को वे टाल गए और कहा कि मैंने पहली बार किसी मॉल में क्रिकेट ग्राउंड देखा जहां पर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, यह सोचा नहीं था कि मॉल के अंतिम माले पर क्रिकेट मैदान होगा।

इससे पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिलदेव व मदनलाल ने रायपुर सिटी सेंटर शापिंग मॉल का शुभारंभ के पश्चात टाप फ्लोर  पर बने क्रिकेट टर्फ का उद्घाटन किया। उनके चाहने वालों की काफी भीड़ इस बीच माल में जुट गई थी, कोई बैट पर आटोग्राफ ले रहे थे तो कोई टी शर्ट पर। इस बीच आडियंश से भी वे रूबरू हुए। सिटी सेंटर शापिंग मॉल के संचालक धमेन्द्र जैन ने छत्तीसगढ़वासियों की ओर से पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments