राजधानी रायपुर के पंडरी के मोवा स्थित एक गद्दे की फैक्ट्री पर आग लग गई। गद्दे पर आग लगते ही आग भड़क उठी और फैक्ट्री में चारों तरफ फैल गयी। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास की है। आग लगते ही आसपास के कमर्शियल इलाकों में भी हड़कंप मच गया। फिलहाल मौके पर एक दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी है। इसके अलावा और गाड़ियों को भी बुलाया गया।
इस मामले को लेकर पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल अज्ञात है। मौके पर पुलिस दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में लगी हुई है। आगे की जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने की असल वजह क्या है।
गोलबाजार में फूंक गयी 4 मंजिला दुकान
दीपावली की रात गोलबाजार स्थित लक्ष्मी गिफ्ट शॉप में भीषण आग लग गई। ये आग पहली मंजिल से बढ़कर चौथी मंजिल तक पहुंच गई। फिर पूरे दुकान के अंदर के समान को जलाकर राख कर दिया। इस आगजनी की जांच गोलबाजार थाना पुलिस कर रही है संभावना है कि ये आग पटाखे की वजह से लगी है।