रायपुर। इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीजऩ 10 के मंच पर शनिवार को प्रीमियर शो में छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ सीनियर और जूनियर हुनर का बेमिसाल प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कलाकार मल्लखंब की प्राचीन कला का परफॉर्मेंस करेंगे और अपनी करतब से दर्शकों को चकित कर देंगे। उनके एक्ट से प्रभावित होकर जज बादशाह ने कहा कि मैंने पिछले सीजऩ में पहली बार मल्लखंब को लाइव देखा था और अब, मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि अबूझमाड़ ही भविष्य है। मुझे यकीन है कि इंडियाज़ गॉट टैलेंट आपके टैलेंट को उड़ान भरने के लिए पंख लगाएगा और आपको अपनी कला के लिए दुनिया भर में पहचान मिलेगी। मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं और जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मल्लखंब का प्रदर्शन किया, वो शानदार है। इसके अलावा, बादशाह उनके गांव को एक टेलीविजन सेट गिफ्ट करने का भी वादा करेंगे ताकि सभी गांववाले अपनी फेवरेट टीम को स्क्रीन पर देख सकें और प्रेरित हो सकें। इतना ही नहीं, ये ग्रुप बादशाह को गौर मुकुट से भी सम्मानित करेगा।

