Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़छग के पहले ट्वीन टनल का दूसरा हिस्सा भी पूरा, दीवार के...

छग के पहले ट्वीन टनल का दूसरा हिस्सा भी पूरा, दीवार के ब्लास्टिंग का वीडियो आया सामने

कांकेर: केशकाल में बन छग की पहली ट्विन टनल के दूसरे भाग की खुदाई पूरी हो गई है। बुधवार को दूसरे टनल का भी अंतिम भाग ब्लास्टिंग कर खोला गया। एसडीएम और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में ब्लास्टिंग की गई। इस 4.5 मीटर सुरंग की दीवार के ब्लास्टिंग का वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि यहाँ टनल केशकाल से 25 किमी दूर ग्राम मांझीनगढ़ के पहाड़ियों के नीचे 2.7 किलोमीटर में टनल का निर्माण कार्य चल रहा है जो छत्तीसगढ़ का पहला ट्विन टनल है। वही दूसरा भाग भी पूरा हो चुका है और सितम्बर 2026 से आना जाना भी शुरू होगा। फिलहाल इस टनल में सिविलियन का आना पूर्ण रूप से वर्जित है। एनएचएआई व प्रशासन की अनुमति के बाद प्रवेश की अनुमति मिलता है।

देश में तेजी से एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण हो रहा है और इसी क्रम में बन रहे रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे से छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की दूरी कम हो जाएगी। भारतमाला के इस प्रोजेक्ट से रायपुर से विशाखापत्तनम जाना और भी आसान हो जाएगा। दोनों शहरों की दूरी कम करने के लिए बन रहे ये एक्सप्रेसवे भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments