Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरे फटाफट में 

छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरे फटाफट में 

आइए देखते है छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरे फटाफट में

देशभर के 12 राज्यों के 200 टोल नाकों में फर्जी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर करोड़ों रुपए का फ्रॉड किया गया है। ये खेल छत्तीसगढ़ के कुम्हारी, भोजपुरी, महाराजपुर, मुदियापारा टोल प्लाजा में भी चल रहा था। इससे NHAI को करोड़ों का नुकसान हुआ है। UP स्पेशल टास्क फोर्स ने घोटाले को उजागर किया है।

CG के 4 टोल-प्लाजा में फर्जीवाड़ा…करोड़ों की चोरी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल की शुरुआत हो गई है। खैरागढ़ में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष गिरिराज किशोर दास वैष्णव ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। जबकि कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी के चलते इस्तीफों का दौर भी तेज हो गया है।
चुनाव से पहले खैरागढ़ बीजेपी उपाध्यक्ष ने किया कांग्रेस प्रवेश
छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा की कोर्ट ने प्रेमी को अपने शादीशुदा प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह हत्या तीन साल पहले 2022 में हुई थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने सोमवार को आरोपी नरेश दास महंत को उम्रकैद और 5 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।
जांजगीर में प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया;उम्रकैद की सजा
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी से महापौर पद के लिए टिकट नहीं मिलने पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बगावत कर दी है। सोमवार को उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ बैंड-बाजे और आतिशबाजी के बीच रैली निकालकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
महासमुंद चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिला तो बगावत

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आचार संहिता के बीच आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले हैं। अब एस प्रकाश को परिवहन विभाग के सचिव पर पद पर पदस्थ करते हुए परिवहन विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सी.आर. प्रसन्ना को अब अपने मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

IAS अफसरों की जिम्मेदारी बदली

विष्णु देव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया है कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान हो जाएगा। ये बात कही हैं प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने। ऐसा हुआ तो चुनाव के बीच भाजपा सरकार करोड़ों रुपये किसानों को जारी करेगी।

किसानों को मिलेंगे 800 रुपए;डिप्टी CM बोले
हांदावाड़ा जंगल में बांस लेने के लिए गए पिता पर एक भालू ने हमला कर दिया। अचानक से हुए हमले से पिता खुद को नहीं बचा पा रहा था, ऐसे में पिता को मौत के मुंह में देख बेटा अपनी जान की परवाह न करते हुए भालू से भिड़ गया। इस दौरान बेटा गंभीर रूप से घायल भी हुआ, लेकिन फिर भी उसने भालू से अपने पिता की जान बचा ली। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।
भालू से भिड़ गया पांचवीं का छात्र
निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोयला घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने सोमवार को दोनों की जमानत याचिकाएं खारिज करते हुए बड़ा झटका दिया है। दोनों आरोपियों ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद इसे खारिज कर दिया
कोर्ट ने खारिज की रानू साहू कीजमनात याचिका
सक्ति जिले के कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवं खनिज अधिकारी किशोर बंजारे की फर्जी सील और हस्ताक्षर कर अवैध रूप से फलाई एश भराव के लिए पत्र तैयार करने वाले तीन आरोपी राजकुमार कुर्रे,लखन डेजारे,युवराज बंजारे को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
सक्ति में कलेक्टर और खनिज अधिकारी की फर्जी सील

छत्तीसगढ़ में नगर पालिका आम निर्वाचन  के लिए 27 जनवरी तक कुल 3004 नामांकन दाखिल हो चुके है. निर्वाचन विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कुल 3201 वार्ड है. जिनके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ के कुल 1261 वार्डों में 2071 नामांकन दाखिल हुए हैं. वही इसके पहले 461 वार्डो के लिए 699 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था. इस तरह कुल 3201 वार्डों के लिए 3004 नामांकन हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वार्डों के लिएअब तक  3004 नामांकन…….
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments