बीजापुर-जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। संयुक्त कार्रवाई में कुल 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई को नैमेड़ थाना क्षेत्र के कोबरा 210 बटालियन और भोपालपटनम पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दी है।
जानकारी के अनुसार कांडका–जपेली जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को दबोचा। वहीं भोपालपटनम क्षेत्र में एमसीपी (मोबाइल चेक पोस्ट) चेकिंग के दौरान 2 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षाबलों को मौके से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है, जिसे नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करने की फिराक में थे।
बता दें कि बस्तर समेत देश के कई हिस्से में अब नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है। बस्तर में साल 2024 से अब तक कुल 2200 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वहीं कई नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर किया गया है। छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मरेडमिल्ली जंगल में 18 नवंबर की सुबह मुठभेड़ में माड़वी हिड़मा मारा गया। हिड़मा देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल था। इसके साथ ही उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का और 4 अन्य नक्सलियों भी इस एनकाउंटर में मारे गए।

