Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में फिर जमकर बरसेंगे बादल! अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश...

छत्तीसगढ़ में फिर जमकर बरसेंगे बादल! अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट,

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर से आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश की चेतावनी दी है। खासकर बस्तर संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना है, वहीं सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में भी बुधवार को अच्छी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज आंधी चलने की आशंका भी जाहिर की है। इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बता दें की बीते 24 घंटों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। बुधवार की सुबह से ही कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है।

जानकारी के मुताबिक अब तक पूरे प्रदेश में औसतन 994 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है जो इस वर्ष के मानसून का लगभग 87 प्रतिशत है। बलरामपुर जिला सर्वाधिक वर्षा वाला जिला रहा है जहाँ अब तक 1344.5 मिमी बारिश हो चुकी है यह सामान्य से 54% अधिक है। वहीं बेमेतरा जिला सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र है, जहाँ मात्र 472 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो औसत से करीब 50% कम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments