तिल्दा नेवरा-समीपस्थ ग्राम पंचायत छपोरा में स्थित गुरुदेव एवरेसीस प्लांट में काम करते समय एक 27 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई.इस घटना के बाद ग्रामवासी मृतक युवक का शव गेट पर रखकर उचित मुआवजा की मांग कर रहे है ..
मिली जानकारी के अनुसार रजिया निवासी हर्ष यादव रोज की तरह प्लांट में काम करने गया हुआ था। शाम को जब वह डाई मेंटेनेंस कार्य कर रहा था तभी वह अचानक विद्युत करंट के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई….। उधर जब हर्ष की मौत की खबर ग्रामीणों को हुई तो वे बड़ी संख्या में प्लांट के बाहर इकट्ठे हो गए और शव के पास जाने की जिद करने लगे…, दरअसल ग्रामीण देखना चाह रहे थे कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई है , तब प्रथम प्रबंधन की ओर से बताया गया कि उसकी मौत करंट लगाने से हुई है… उसके बाद ग्रामीण शव को लेकर उचित मुआवजे की मांग कर गेट पर बैठ गए हैं,,
समाचार लिखे जाने तक समझौता नहीं हो सका था.. मौके पर पुलिस मौजूद है। ग्रामीणों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्लांट के अंदर काम करने वाले मजदूरों को सेफ्टी नहीं दी जाती है साथ ही उनसे अधिक समय तक काम कराया जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ नेता लोग प्रबंधन से मिले हुए हैं। लेकिन इस मामले में यदि नेता गिरी हुई तो, ग्रामीण उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे

