Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़छात्राओं के साथ प्रिंसिपल करता था अश्लील हरकत:विरोध करने पर 4 छात्राओं...

छात्राओं के साथ प्रिंसिपल करता था अश्लील हरकत:विरोध करने पर 4 छात्राओं को किया फेल, गुस्साए पैरंट्स ने स्कूल में जड़ा ताला..

गरियाबंद जिले में अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और इशारे करने जैसे गंभीर आरोप लगे  है .. छात्राओं का आरोप है की प्रिंसिपल ब्रेक में उन्हें बुलाकर बैड टच करता था.. प्रिंसिपल की हरकतों का विरोध करने पर उसने 4 छात्राओं को फेल कर दिया..। स्कुल की कुछ छात्राओं ने उस पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बताया की प्रिंसिपल ने उनके मार्कशीट में हेरफेर भी की है,इसकी पुष्टि जांच में हुई है।

स्कूल के बाहर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ नारे लगाए।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अकलवारा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्म से तार-तार कर दिया है..स्कूल में पढने वाली बालिकाओ ने प्रिंसिपल जीपी वर्मा पर गलत तरीके से टच करने जैसा अक्षम्य  आरोप लगाया  हैं…शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदित सेन ने बताया कि इस मामले की  शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से पहले ही की गई थी…। जिसके बाद शिक्षा अधिकारी ने जांच समिति का गठन किया गया जांच में आरोप सही पाए गए, बावजूद आरोपी प्रिंसिपल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिसके कारण छात्राओं और उनके परिजनों ने आज 5 जुलाई को स्कूल में ताला लगा दिया और प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि मामला गंभीरता देखते हुए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी।

पीड़ित एक  छात्रा  ने कहा कि प्रिंसिपल जीपी वर्मा लड़कि..यों को गलत तरीके से टच करते हैं और अजीब से इशारे करते हैं। उनके द्वरा स्कूल की 11 छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया, है ,। विरोध करने पर उन्होंने मार्कशीट से खिलवाड़ कर दिया। उनके इस व्यवहार पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज हमने स्कूल में ताला लगा दिया।

एक अन्य पीड़िता ने कहा कि प्रिंसिपल जीपी वर्मा के गलत व्यवहार से हम कंफर्टेबल नहीं है। उनके इस व्यवहार के बाद हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है। बायोलॉजी के स्टूडेंट्स हमें अलग कर देते हैं ..एक छात्राके अभिभावक  ने कहा कि प्रिंसिपल छात्रा के साथ बहुत दिनों से मनमानी कर रहा है। ब्रेक के समय में उन्हें बुलाकर व्यक्तिगत बात करता है, शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करता है। कई ऐसे बात है जिन्हें छात्रा बता नहीं पाती। हम सबूत के साथ DEO को आवेदन दिया लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया।

उधर स्कूल में ताला लगाने के 4 घंटे बाद तहसीलदार रमेश मेहता ने पहुंचकर BEO की मौजूदगी में ताला खुलवाया। तहसीलदार ने भरोसा दिलाया कि सोमवार तक प्रिंसिपल को हटा दिया जाएगा। अधिकारियों ने परीक्षा परिणाम से जुड़े दस्तावेज और पंजी जब्त कर लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत ने कहा कि तत्काल हमने आज प्रभारी प्राचार्य को हटवा दिया है। पहले हुई जांच में प्राचार्य ने सहयोग नहीं किया। दोबारा जांच की जा रही है। सोमवार तक रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं..।बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है…। यदि ऐसा ही चलता  रहा तो, विद्या मंदिरों में कभी भी कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता.. अपनी बहन बेटियों जैसी छोटी बच्चियों पर बुरी नजर रखने वाले गुरुओं को विद्या मंदिरों में नहीं सलाखों के पीछे होना चाहिए, ब्यूरो रिपोर्ट वीसीएन टाइम्स गरियाबंद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments