जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। बिलारी गांव के भूपेंद्र साहू और उनके बेटे हिरेन्द्र साहू पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय लोगों को झांसा देकर करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस ठगी के पीछे परिवार के कई सदस्य मिलकर काम कर रहे थे और उन्होंने अलग-अलग लोगों को पैसे निवेश करने और लाभ पाने का झांसा देकर फंसाया।
शिकायतों के अनुसार, भूपेंद्र साहू और उनके परिवार ने लोगों को जमीन खरीदने-बिक्री करने, शेयर मार्केट में निवेश करने और अपनी दुकान या अन्य व्यवसाय में पैसा लगाने का झांसा दिया। शुरुआत में शिकायतकर्ताओं को कुछ लाभ भी दिया गया, जिससे उनका विश्वास जीत लिया गया। लेकिन जैसे ही रकम बढ़ी और लोग अधिक लाभ की उम्मीद करने लगे, आरोपियों ने भुगतान रोक दिया। अब शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जब वे अपने पैसे की मांग करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है और डराया-धमकाया जाता है, जिससे लोग मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपने पैसे ऑनलाइन और नकद दोनों रूपों में आरोपियों को दिए थे। इस ठगी में शामिल लोगों और उनके द्वारा ठगे गए रकम का विवरण भी सामने आया है। मेंहदी गांव के रामकुमार रोहिदास से लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपये, बिलारी गांव के रोहित साहू से 22 लाख रुपये, राजेश साहू से 1 करोड़ 88 लाख रुपये, पकरिया गांव के मिथिलेश साहू से 30 लाख रुपये, छोटेलाल यादव से 4 करोड़ 73 लाख रूपए और बरपाली गांव के लेखराम साहू से 2 करोड़ 50 लाख 27 हजार रुपये ठगे गए।

