तिल्दा नेवरा-तिल्दा नेवरा स्टेशन चौक केसरवानी मोहल्ले में रहने वाले कारोबारी सुरेश केसरवानी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.। बताया जाता है सुरेश केसरवानी रविवार को साप्ताहिक बाजार सिलयारी सामान बेचने गया हुआ था। रात को सामान बेचकर वो अपनी एक्सल से तिल्दा वापस लौट रहा था. तभी टंडवा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसको पीछे से ठोकर मार दी. जिससे वह अनियंत्रित होकर मवेशी से टकरा कर सड़क पर गिर गया ..सिर पर आई गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना जानकारी मिली तो उनके बड़े भाई महेश अग्रवाल और परिजन मौके पर पहुंचे तो वह सड़क पर खून से लथपथ पीडीए हुआ था .महेश के बताए अनुसार किसी अज्ञात वाहन वाहन की ठोकर लगाने के बाद उसकी एक्सल भैंस से टकरा गई उसके बाद वो सड़क पर गिर गया.. तिल्दा पुलिस मामले की जांच कर रही है।