Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा में छत्तीसगढ़ के निर्वाचित सिंधी समाज के मेयर अध्यक्ष और तिल्दा...

तिल्दा में छत्तीसगढ़ के निर्वाचित सिंधी समाज के मेयर अध्यक्ष और तिल्दा के पार्षदों का सम्मान

तिल्दा नेवरा पूज्य सिंधी पंचायत हाल में सिंधी युवा विग समिति के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में छत्तीसगढ़ के धमतरी और बिलासपुर नगर निगम के निर्वाचित मेयर जगदीश रामू रोहरा,और पूजा विधानी के साथ बोदरी नगर पालिका अध्यक्ष विजय नीलम, तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया, इस मौके पर तिल्दा नेवरा नगर पालिका के 5 अलग-अलग वार्डों से जीते सिंधी समाज के पार्षद राजेश कोटवानी, ज्योति नागवानी, बबन लालवानी, किरण बाला छाबड़िया,श्रीमती पालक का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी,अमित चिमनानी,छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी,आकाश बालानी, तिल्दा सिंधी पंचायत के अध्यक्ष छमनलाल खूबचंदानी, हीरानंद हरिरमानी, रामचंद गिडलानी,खेमचंद विरानी, विशेष रूप से उपस्थित थे
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री धमतरी के नवनिर्वाचित मेयर जगदीश रामू रोहरा ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में दो समाज के मेयर के साथ नगर पालिका
अध्यक्ष और 50  पार्षद निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने मंच से सभी निर्वाचित पार्षद एवं मेयर नगर पालिका अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि सिंधी समाज के लोग राजनीति से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीतने वाले पार्षदों में ज्यादातर भाजपा के समर्थक हैं। इस मौके पर उन्होंने सम्मान समारोह के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते कहा वे राजनीति समाज के कार्य भागीदारी निभाएगे ।
बिलासपुर मेयर पूजा विधानी ने कहा कि भाजपा ने जिस दिन मुझे अपना प्रत्याशी बनाया उस दिन से समाज के लोगों ने मुझे सर आंखों पर बिठा लिया। और मेरे चुनाव लड़ने से लेकर परिणाम के आने तक समाज के लोगों के साथ पार्टी के लोग जुड़े रहे। कार्यक्रम को बोदरी और तिल्दा पालिका अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। इसके पहले जगदीश रामू रोहड़ा और पूजा विधानी के साथ सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे अमित चिमनानी, अमर पारवानी,काकैलाश बलानी,बलराम आहूजा,महेश दरयानी,शंकर बजाज,वासु मखीजा,दिलीप इसरानी,राजेंद्र खटवानी का बैंड बाजे के साथ आतिशी स्वागत किया गया। इस अवसर पर धनराज खत्री रोशन आहूजा जयपाल माधवानी, राजेश जेठवानी, जीतू माधवानी,सिंधी युवा विग के राहुल तेजवानी,रमेश विरानी,कन्हैया हरिरामानी ,चेतन छाबड़ा, राजाखुब चेंबर के मनीष कोटवानी, नितिन खुबवानी,उपस्थित थे,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments