तिल्दा नेवरा -तिल्दा रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक युवक ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी कर ली. ट्रेन के गुजरने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया। बताया जा रहा है कि,युवक मानसिक रूप से बीमार था। जिस कारण उसने यह कदम उठाया है। युवक की पहचान नितेश कुमार निषाद (24) निवासी परसदा कला फिंगेश्वर के रूप में हुई है। हादसे से कुछ मिनट पहले युवक स्टेशन पहुंचा था। फिर प्लेटफार्म नंबर-1 पर पटरी पर जाकर लेट गया। इस दौरान किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी।
बताया जा रहा है कि, यह मालगाड़ी बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। युवक के पटरी पर लेटते ही मालगाड़ी उसके छाती के ऊपर वाले हिस्से को चीरती हुई निकल जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक के शव को पटरी से हटाया गया। जाच में युवक की जेब से पुलिस को उसकी आईडी कार्ड मिल गया। जिससे उसकी पहचान हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि, नितेश मानसिक रूप से बीमार था। उसका इलाज भी चल रहा था। इस वजह से वह लगातार परेशान था। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक ने इसी वजह से सुसाइड किया है। फिलहाल इस मामले में जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है।