गरियाबंद-छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की जन चली गई |..देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक घटना कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 3 लोगो की मोके पर मौत हो गई |कार चालक इस घटना के बाद फरार हो गया. वही घायल तीनो लोग घटना स्थल पर तड़पते रहे थे..लेकिन व्यक्ति सामने नही आया . हलाकि किसी 108 को सुचना दी लेकिन समय पर एम्बुलेंस भी नहीं पहुंची, जिससे तीनों घायलों ने दम तोड़ दिया।

लोगो के बताए मुताबिक बाइक 3 लोग स्वर थे..तभी तेज रफ्तार से एक कर आई और कार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयावह थी की बाइक सवार तीनों 10 फिट उछलकर जा दूर गिरे टक्कर की आवाज भी काफी दूर तक सुनाई दी।घटना के बाद तीनो की सांसे चल रही थी। मौके से लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। नजदीकी अस्पताल अमलीपदर पड़ता है, लेकिन यहां एंबुलेंस सेवा नहीं थी। लिहाजा देवभोग से 17 किमी दूरी से एंबुलेंस को घटनास्थल पहुंचने में 40 मिनट लग गए। तब तक घायलों ने दम तोड़ दिया था। बावजूद एम्बुलेंस से तीनों को देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन की पहचान की गई है । आरोपी को भी हिरासत में लिया गया और कार को जब्त किया गया है। बता दें कि देवभोग में पिछले 17 माह में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है।

