रायपुर- रायपुर- खरोरा मार्ग किनारे से दोंदे खुर्द गांव में नई शराब दुकान की स्थापना का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण पिछले 17 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही लालपुर, मटिया, छपोरा और दोंदे कला के ग्राम सभाओं ने सर्वसम्मति से इसका विरोध किया है।
क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा ने एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि वे शराब दुकान नहीं खुलने देंगे, बावजूद इसके अभी तक कोई निरस्तीकरण का आदेश नहीं मिला।
भारी बारिश के बावजूद ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। इससे उनकी खेती-बाड़ी प्रभावित हो रही है। 12 जुलाई को ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से मिलकर विधानसभा में मुद्दा उठाने की मांग की।
आंदोलनकारियों के मुताबिक, कलेक्टर ने ग्रामीणों की चिंताओं को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने शराब दुकान खुलने के फायदे गिनाते हुए मामले को टालने का प्रयास किया। प्रशासन की ओर से अभी तक शराब दुकान के निरस्तीकरण का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
जिससे नाराज ग्रामीणों ने वहां से निकलकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत से दोंदे और अन्य जगहों पर प्रस्तावित नए शराब दुकान स्थापना के विरोध के संबंध में विधान सभा के प्रश्न काल में बात रखने का निवेदन किये है।
ग्रामीणों ने आबकारी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि जब तक आपके विभाग के द्वारा निरस्तीकरण का आदेश जारी नहीं किया जाएगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा