Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़नवगुरुकुल एवं जिला प्रशासन के साथ आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्रामिंग का एक...

नवगुरुकुल एवं जिला प्रशासन के साथ आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्रामिंग का एक दिवसीय सेमिनार, नेवरा.बी.एन.बी शा.उ.मा.विधालय में कल

तिल्दा- नेवरा। नव गुरुकुल एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग का एक दिवसीय सेमिनार 6 जून को  नेवरा .बी.एन.बी शा.उ. मा. विधालय में आयोजित किया गया है। इस सेमिनार में दसवीं पास लड़कियां\ युवतियां आयु सीमा 17 से 29 वर्ष भाग ले सकती हैं| सेमिनार में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रश्नोत्तरी तथा 12.30 बजे से प्रवेश के इच्छुक लडक़ियों का प्रवेश परीक्षा (आफलाइन बहुविकल्पीय) का आयोजन किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर आर.एल.ठाकुर ने बताया कि  नवगुरुकुल टीम द्वारा साफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे कार्यों में रूचि रखने वाले 10 वीं पास युवतियां /लड़कियां जिनकी उम्र 17 से 29 वर्ष के बीच हों वे 18 महीनें का आवासीय( पूर्णतः नि:शुल्क) साफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात 100%नौकरी के अवसर की गारंटी का कार्यक्रम आया है। इसके पंजीयन हेतु विकासखंड तिल्दा के शा.ब.ब. उ. मा. विद्यालय नेवरा में 6.जून को सेमिनार का आयोजन रखा गया  है।

यह परीक्षा 8 वीं स्तर के गणित, विज्ञान एवं अन्य विषयों के समकक्ष होगा।जनपद पंचायत तिल्दा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक गोस्वामी ने बताया  कि वे इस कार्यक्रम के  प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर सचिवों को निर्देशित किया गया है।बी.एन.बी हायर सेकंडरी स्कूल नेवरा के प्राचार्य एवं शिक्षाविद राजेश कुमार चंदानी ने कहा कि नवगुरुकुल का दृष्टिकोण उच्च शिक्षा में असमानता को चुनौती देने के लिए कॉलेजों के विकल्प तैयार करना और कोडर्स, क्रिटिकल विचारकों और चेंजमेकर्स का निर्माण करना है। संगठन का उद्देश्य अवसरों और संसाधनों से वंचित, सबसे वंचित लड़कियों तक पहुंचना और उन्हें एक न्यायसंगत और स्वतंत्र भविष्य से अवगत कराना है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिये बेरोजगार लड़कियों /युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि कोर्स करने के बाद 100%अमेजन,नेटवेट जैसे ख्याति प्राप्त जैसी एमएनसीएस में साफ्टवेयर इंजीनियर जाब की गारंटी की बात कही गई है।उक्त कार्यक्रम में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य या अन्य किसी भी संकाय की बालिकाएं भाग ले सकती हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments