Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़पंडित प्रदीप चौबे महाराज नेवरा वाले की कथा का श्रवण करने. श्रद्धालुओं...

पंडित प्रदीप चौबे महाराज नेवरा वाले की कथा का श्रवण करने. श्रद्धालुओं का जत्था जाएगा नेपाल..

तिल्दा नेवरा के पंडित प्रदीप चौबे महाराज 9 जून से भगवान पशुपतिनाथ की पावन भूमि काठमांडू नेपाल के वेंकटेश मंदिर बतीसीपतली गौशाला काठमांडू में शिव महापुराण कथा का श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराएंगेl प्रदीप पंडित की कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था 6 जून को तिल्दा से नौतनवा एक्सप्रेस से रवाना होगाl इस जथे में तिल्दा. हाथबंद. भाटापारा. बिलासपुर. धमधा. जांजगीर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल है जो नेपाल के लिए रवाना होंगे.

पंडित प्रदीप चौबे ने बताया कि यात्रा 11 दिन की होगीl 6 जून को यात्रा प्रारंभ होगी 7 जून को यह यात्रा गोरखपुर पहुंचेगी. जहां महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर.यात्री निवास में सभी श्रद्धालु रात्रि विश्राम करेंगे. 8 जून को यात्रा पुन प्रारंभ होकर पशुपतिनाथ के लिए रवाना होगीl 9 जून को पशुपतिनाथ की पावन भूमि काठमांडू नेपाल के वेंकटेश मंदिर 32 पतली गौशाला काठमांडू में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा प्रारंभ होगी.. कथा का समापन 15 जून को होगा उसी रात सभी श्रद्धालु नौतनवा एक्सप्रेस से तिल्दा वापसी के लिए रवाना होंगेl
श्रद्धालुओं ने बताया कि भक्तगण ट्रेन में भजन गाते हुए जाएंगेl भक्तों ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम पंडितजी के सानिध्य में नेपाल की यात्रा कर रहे हैं.जहां हम उनके मुख से कथा का श्रवण करेंगे और भगवान पशुपतिनाथ के साथ भगवान श्री राम ने धनुष तोड़कर माता जानकी से विवाह किया उसे महाराज जनक के जनकपुरी का भी दर्शन करेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments