मरवाही-छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद की एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला ने गुस्से में आकर एक अपने पति पर कुल्हाड़ी से वार करके उसे मौत कि नीद सुला दिया.महिला ने अपने पति की हत्या तब कर दी जब वह कमरे में सो रहा था, हत्या के बाद पत्नी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस से कहा कि मैंने अपने पति को मार डाला है। वह तुम्हारा किसी और से अफेयर है कहकर प्रताड़ित करता था। साहब मुझे गिरफ्तार का लो ..घटना मरवाही जिले जिले के ग्राम नर्मदा पुर की है.
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले पति का नाम घोरेलाल पुरी (56) है। वहीं मर्डर करने वाली पत्नी का नाम वेदकुंवर पुरी (55) है, जो बघर्रा गांव के ललमटियाटोला की निवासी है..।अफेयर के शक में हमेशा विवाद होता था।
दरअसल 17 फरवरी यानी सोमवार को दोनों पति-पत्नी अपने पड़ोसी धनीराम के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे कार्यक्रम से लौटने के बाद पति घोरेलाल ने कहा कि धनीराम के घर आए मेहमानों के साथ तुम्हारा अफेयर है, जिससे दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।
विवाद के बाद जब घोरेलाल कमरे में सोने चला गया..। अफेयर के शक में विवाद को लेकर पत्नी गुस्से में थी। पति कमरे में सो रहा था, तभी पत्नी घर में रखे कुल्हाड़ी लेकर पति के पास पहुंची और सोए हालत में पति के गले पर एक के बाद एक 2 बार कर दिया, वार इतना तेज था कि घोरेलाल को उठकर बचाव का मौका ही नही मिला और उसकी मौके पर मौत हो गई पूरा बिस्तर खून से सन गया। इसके बाद पत्नी ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि पति अपनी पत्नी को दूसरों से बात करने पर टोका-टाकी करता था। चरित्र पर शक करता था। पत्नी से लड़ाई करता था। इससे गुस्से में आकर पत्नी ने हत्या की है। पत्नी ने थाने में खुद आकर कहा कि मैंने अपने पति को मार दिया है।आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है