बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र भाषा का हर तरफ विरोध हो रहा है. सोमवार को भाजयुमो ने आरंग में विरोध जताते हुए कांग्रेस भवन मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन कर राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव का पुतला फूंका.भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष फ़नेंद्र वर्मा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए .
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष फ़नेंद्र वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं. उनके खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस की ओछी मानसिकता और हताशा का प्रमाण है. यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि हर भारतीय का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. कांग्रेस को तुरंत अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी.युवा मोर्चा हर स्तर पर विरोध करता रहेगा।”

विरोध प्रदर्शन में भाजपा से भाजपा जिला महामंत्री छोटेलाल सोनकर जी केके भारद्वाज जी गणेश साहू चंद्रशेखर साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा देवनाथ साहू महामंत्री अशोक चंद्राकर राकेश सोनकर जनपद अध्यक्ष मुरली साहू उपाध्यक्ष रिंकू चंद्राकर, लुकेश साहू जनपद, तोषण साहू, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गजेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष गोयल भट्ट, ज्ञान प्रकाश चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश देन्वांगन, महेश यदु,हनुमंत आदिल, पिंटू साहू,तिनुकांत वर्मा, विक्रांत सोनकर, खुमेश यदु,शशिकांत साहू, गोविंद डहरिया, खिलेश साहू, चेतन साहू, सागर साहू, सागर बारले, सागर पटेल,यशपाल लोधी, सिद्धार्थ पाटकर,आयुष्मान शर्मा,मिथलेश पटेल,बसंत साहू,मनु जलसक्षत्री,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थि थे

