Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़बलौदाबाजार हिंसा...CBI जांच की मांग;मुंह में पट्टी बांधकर उपाध्याय ने सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार हिंसा…CBI जांच की मांग;मुंह में पट्टी बांधकर उपाध्याय ने सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार हिंसा मामले में मंगलवार (18 जून) को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बलौदाबाजार में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की गई। इस दौरान विकास उपाध्याय को 15 किलोमीटर पहले रोका गया फिर जिले के कांग्रेस कार्यालय तक जाने की मंजूरी दी गई।

इसके अलावा रायपुर में धरना प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता मौजूद रहे। बघेल ने कहा कि पुलिस ने जिन तीन मजदूरों को पकड़ा है वे बीजेपी से जुड़े ठेकेदार के लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद से पुलिस घर-घर में घुसकर लोगों को मार रही है। बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सरकार झूठे आरोप लगा रही है।

बलौदाबाजार जिले में कांग्रेस कार्यालय से करीब 25-30 कांग्रेस नेता रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही पुलिस ने विकास उपाध्याय, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, शैलेश नितिन त्रिवेदी समेत नेताओं को रोक लिया। इसके बाद CBI जांच की मांग करते हुए उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

क्या कलेक्टर-SP को नहीं पता था- भूपेश बघेल

रायपुर में भूपेश बघेल ने कहा कि, जिन मजदूरों को पकड़ा गया वो बीजेपी के नेता के मजदूर हैं। 15 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की वो भी बीजेपी के नेता थे। बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कई सवाल भी उठाए।

  • प्रदर्शन के दौरान बेरिकेटिंग क्यों नहीं की गई?
  • पर्याप्त बल क्यों नहीं था?
  • प्रदर्शनकरियों को रोकने आंसू गैस क्यों नहीं छोड़ा?
  • इतने दिनों तक टेंट लगा था, क्या कलेक्टर और एस पी को जानकारी नहीं थी?

इस बीच बलौदाबाजार भाटापारा जिला प्रशासन ने लोगों से शांति भंग करने वालों की जानकारी देने की अपील की है। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी है। इससे पहले इसे 10 जून रात 9 बजे से 16 जून की रात 12 बजे तक लागू किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments