भोपाल। तीर्थ, मंदिर, शिवालय, गुरु के दरवाजे जाओ पर एक बात का जरूर ध्यान रखना कि अपने पड़ोसियों से 10 रुपये उधार लेकर आरती में मत चढ़ाओ। बैंकों से भी कर्ज मत लो। मांगना ही है तो शिवजी से मांगों, यहां आपको कुछ नहीं चुकाना होता। शिवजी आपकी झोली भर दें तो खूब आरती में धन चढ़ाओ। जरूरतमंदों की मदद करो। श्री शिव महापुराण की कथा सिखाती है कि शिवजी से प्रार्थना करो, मौन रह लूंगा पर किसी से कर्ज नहीं लूंगा। बैंक आपको कर्ज देती हैं। याद रखिए आपको ही कर्ज चुकाना होता है।
यह प्रवचन भोपाल में चल रही कथा सत्संग में सीहोर कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने दिए। उन्होंने शिव भक्ति हमें हर मनुष्य में अच्छाई देखने के लिए प्रेरित करती है। बिना खिड़की का मकान नहीं होता और बिना अच्छाई का इंसान नहीं होता इसलिए हर इंसान में अच्छाई देखो। मिश्रा ने आश्चर्य व्यक्त करने हुए कहा कि मच्छर मच्छर को नहीं काटता लेकिन मनुष्य मनुष्य को काटता है। मच्छर काटता है तो केवल खून ही निकालता है लेकिन जब मनुष्य काटता है तो पूरे सनातन कुल को ही काट देना चाहता है इसलिए शिवभक्ति करो और काटना नहीं बल्कि जोडऩा सीखो

