बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा का समापन करने पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला किया।15 दिन के अंदर दूसरी बार शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुचे। पीएम मोदी ने बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। जय जोहार से भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कई गारंटियों की बात की। पीएम ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा की सरकार, चाहे केंद्र में हो या राज्य में, पूरी तरह समर्पित रही है। आज मैं आपको ये गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। आपका सपना मोदी का संकल्प है।’
टीएस सिंहदेव का जिक्र किया
पीएम ने भाषण में छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का जिक्र किया। पीएम ने कहा, ‘दिल्ली से मैं जितनी कोशिश करूं यहां कि कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में जुटी रहती है। पिछले पांच साल में केंद्र से छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। यहां सड़क हो, रेल हो, बिजली हो, यहां के विकास के लिए मैंने पैसों की कोई कमी नहीं होने दी और ये बात मैं नहीं, बल्कि यहां के कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री का कहना है। इसलिए यहां भाजपा की सरकार जरूरी है।
प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा है
पीएम मोदी ने प्रदेश की बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ आकंठ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा है। पीएम ने अपने भाषण में राज्य में मुफ्त राशन योजना में घोटाला, PSC घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला होने की बात कही।
छत्तीसगढ़ को आधुनिक वंदे भारत ट्रेन दी है
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को मिलीं वंदे भारत ट्रेनों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं यहां बड़ी संख्या में तेज गति से चलने वाली ट्रेनें चल सकें। आप सभी को सुविधा हो। ये भाजपा सरकार ही है जिसने छत्तीसगढ़ को आधुनिक वंदे भारत ट्रेन भी दी है।’