तखतपुर-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-तखतपुरसे लगे पाठबाबा मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई है। आज सुबह जब पुजारी की मां मंदिर पहुंची तो बेटे को खून से लथपथ मृत अवस्था में देखा तो वह चीख चीख कर रोने लगी ।जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू मंदिर में ही रहता था .ऐसी आशंका जताई जा रही है की चोरी की नीयत से आए चोरों का विरोध करने पर हत्या को अंजाम दिया होगा। योगेश्वर के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है,मंदिर परिसर में कुछ लोगों की चप्पल भी पड़ी हुई मिली है आरोपी पुजारी का मोबाइल भी लेकर भाग गए हैं, हालांकि अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ,वही बड़ी संख्या में मंदिर के पास भीड़ लगी हुई है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं फोरेंसिक विभाग की टीम और डाग को भी बुलाया गया है ..
वारदात का खुलासा तब हुआ जब रोजाना की तरह सुबह 6 बजे पुजारी की मां बेटे को चाय देने मंदिर पहुंची। बेटे की लाश मंदिर परिसर में खून से लथपथ पड़ी हुई थी। मां ने बेटे की लाश देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी।पाठबाबा मंदिरकी बड़ी मान्यता है यहाँ बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्हं को आते है..मंदिर का संचालन और पूजा जागेश्वर पाठककरते थे ..पुजारी मंदिर में ही रहते थे,,उनकी माँ रोज सुबहबेटे को चाय देने जाती थी .आज सुबह चाय देने मंदिर पहुंची तो खून से लथपथ मृत पीडीए था,इस हत्या के बाद गाव में सनसनी मच गई है ..आशंका है कि चोर मंदिर में चोरी करने घुसे होंगे तो पुजारी ने विरोध किया होगा। जिसके बाद चोरों ने धारदार हथियार से पुजारी की हत्या कर दी। घटनास्थल पर हमलावर अपनी चप्पल छोड़कर फरार हो गए। इतना ही नहीं आरोपी पुजारी का मोबाइल भी लेकर भाग निकले हैं।पुलिस और फॉरेंसिंक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।डाग स्कवट को भी बुलाया गया है ,,टेकचंद कारडा की रिपोर्ट

