Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़बुजुर्ग का गला दबाकर तालाब में डुबोकर हत्या: गांव के तीन भाई...

बुजुर्ग का गला दबाकर तालाब में डुबोकर हत्या: गांव के तीन भाई और उनके जीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, टी आई सुदर्शन ध्रुव  की हो रही है प्रशंसा

तिल्दा नेवरा -तिल्दा के पास भुरसुदा गांव में रविवार को गाव के  तालाब में जिस बुजुर्ग की तैरती हुई लाश मिली थी. उसकी मौत डूबने से नहीं बल्कि तालाब के अंदर उसका गला दबाकर हत्या कर डुबोया गया था..इस सनसनीखेज हत्या के मामले में  गाव के तीन भाइयों सहित उनके जीजा को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है..बताया जाता है मृतक का बेटा हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कि पत्नी पर बुरी नियत रखता था,समझाने पर मृतक बेटे कि तरफदारी करता झगड़ा करता था,

जानकारी के मुताबिक भुरसुदा  निवासी रामवतार रात्रे अपने बेटे जगन रात्रे के साथ तालब किनारे स्थित बने घर में रहता था.. पास ही जागेश्वर जांगड़े का भी घर है जहां वह पत्नी और अपने परिजनों के साथ रहता है.. पुलिस के बताए अनुसार जगन्नाथ जांगड़े परिवार की शादीशुदा युवती पर बुरी नजर रखता था और आए दिन छेड़खानी कर यवती को परेशान  करता था..। एक साल पहले युवती ने जगन्नाथ पर  छेड़खानी करने का आरोप लगते हुए तिल्दा थाने में FIR दर्ज कराई गई थी ..पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भेजा था..उसके बाद से जगन्नाथ का पिता मृतक रामअवतार रात्रे  जागेश्वर परिवार से खुन्नस खाया हुआ था और आए दिन दोनों परिवार के बीच विवाद होता था. उधर जगन्नाथ जेल से छूटने के बाद युवती पर  हमेशा बुरी नियत लगाए रहता था.. इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले फिर से दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था .और जागेश्वर ने पुलिस थाने में जाकर जगन्नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी..

उधर बार-बार होने वाले विवाद से जागेश्वर जांगड़े इतना तंग आ चुका था कि उसने भाइयों के साथ मिलकर रामअवतार और जगन्नाथ को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.. शनिवार को जागेश्वर लाठी लेकर अपने दो भाइयों और जीजा के साथ लेकर तालाब किनारे पहुंचा जहां रामअवतार काम कर रहा था लेकिन मौके पर जगन्नाथ नहीं था इसी बीच राम अवतार और जागेश्वर के बीच विवाद शुरू हो गया तभी जागेश्वर ने उस पर लाठी से वार कर दिया और धक्का देकर तालाब में गिरा दिया बाद में उनके दोनों भाई और जीजा तालाब के अंदर गए और राम अवतार का गला दबाकर उसे तालाब के पानी में डुबो दीया और वापस घर आए गए…

रविवार को गांव में तालाब में लाश मिलने की बात पर तालाब में भीड़ लग गई थी  बाद में पता चला कि लाश रामअवतार की है, सूचना परमौके पर  पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू दी …पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की तो सभी ग्रामीण इस मामले को हादसा बताते रहे…लेकिन इस मामले न्य मोड़ तब आया जब पोस्टमार्टम के बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉ ने मामले को संदेहास्पद बताया ….तब टीआई सुदर्शन ध्रुव ने गांव पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच की और कुछ लोगों से पूछताछ की तो कुछ ऐसी जानकारी मिली कि पुलिस ने तय्कल जागेश्वर को हिरासत में ले लिया  उनसे पूछताछ की तो  जागेश्वर ने सब कुछ पुलिस को साफ-साफ बता दिया… उन्होंने पुलिस को दो भाई और जीजा के भी साथ होने की बात  बताई. बयान के आधार पर पुलिस ने उनके दोनों भाईयो  और भाटापारा के पास एक गांव में रहने वाले उनके जीजा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सभी ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया… इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में टीआई  सुदर्शन ध्रुव की भूमिका की प्रशंसा हो रही है उधर मुख्य आरोपी जागेश्वर जांगड़े ने पत्रिका को रो-रो कर बताया कि बाप-बेटे ने हमारा जीना हराम कर दिया था, राम अवतार का बेटा जगन्नाथ मेरी पत्नी पर बुरी नियत रखता था शिकायत करने पर उसका पिता मारपीट करने उतारू हो जाता था. इस बात की पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी पुलिस के द्वारा जगन्नाथ पर कार्रवाई की गई थी बावजूद वह आए दिन मेरी पत्नी के साथ छेड़खानी करते रहता था..

वर्जन

ग्राम भुरसुदा में एक बुजुर्ग की गला दबाकर तालाब मैं डुबोकर हत्या करने के आरोप में तीन भाइयों और उनके जीजा को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया है… मृतक का बेटा मुख्य आरोपी के पत्नी से छेड़खानी करता था और शिकायत करने पर बेटे की तरफदारी कर पिता विवाद कराता था इसी बात को लेकर आए दिन आपस में झगड़ा होते थे और शनिवार को आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी

तिल्दा थाना टी आई  सुदर्शन ध्रुव बाइट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments