तिल्दा खरोरा ,,तिल्दा के खरोरा थाना क्षेत्र केग्राम पचरी में मां-बेटी की लाश मिली है। रक्षाबंधन के दिन बुजुर्ग महिला अपने भाई को राखी बाधने आई थी। उसके साथ उसकी बेटी भी थी। 9 अगस्त की शाम घर में बेटे ने देखा कि मां-बेटी घर पर तड़प रही थी। फिर वह गाव के डॉक्टर को बुला लाया। डॉक्टर घर आया लेकिन संदिग्ध मामले को देखते हुए इलाज से मना कर दिया।दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को देकर घर को सील कर दिया। आज सुबह फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच करने में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक मां बिंद बाई चतुर्वेदी (55 साल) परसाडीह बलौदाबाजार की रहने वाली थी। बेटी उषा मनहरे (30 साल), देवर तिल्दा की रहने वाली है।
मृतका के बेटे ने बताया कि वह शाम को तालाब गया हुआ था। जब वह रा घर वापस आया तो उसकी मां और बहन तड़प रही थीं। उसने तुरंत अपने पड़ोसियो इसकी जानकारी दी।और तत्काल डॉक्टर को बुला लाया.डॉक्टर ने मामले को संदिग्ध मानते हुए और मरीजों की गंभीर स्थिति देखकर इलाज से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, उनके घर पर सुबह से ही झगड़ा हो रहा था।
पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध बताया है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है,,