छग के लोग इस बार तीन बार मनाएंगे दीपावली
नगरनार प्लांट का निजीकरण नहीं होगा ये प्लांट बस्तर की जनता का है
जगदलपुर। जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग इस बार तीन बार दीपाली का त्यौहार बनाएंगे। पहला दीपावली के दिन, दूसरा 3 दिसंबर को और तीसरा एक जनवरी को जब अयोध्या में रामलला मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। आम जनता से अपील करते हुए श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार और हम छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे क्योंकि आदिवासी समाज के लोगों से मिलकर दिल खुश हो जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि केंद्रीय की मोदी सरकार नगरनार प्लांट को निजी हाथों में बेचने वाली है लेकिन मैं आज आप लोगों से वादा करते हूं कि नगरनार प्लांट का निजीकरण नहीं होगा ये प्लांट बस्तर की जनता का है और हमेशा रहेगा।
उन्होने शहीद वीर नारायण सिंह, वीर गुंडाधुर, प्रवीण भंजदेव को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग तीन बार दिवाली मनाएंगे। एक दिवाली जब दिवाली है, एक 3 दिसंबर को जब छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा और एक जनवरी में जब अयोध्या में राम लला मंदिर का कार्य पूर्ण होगा। शाह ने भूपेश बघेल से पूछा कि 10 साल में केंद्र की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को कितना पैसा दिया, केवल 29 हजार करोड़। मोदी ने आदिवासी समाज के लोगो के 1 लाख 32 हजार करोड़ खर्च दिए । मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से 75 हजार करोड़ रु जिलों के विकास के लिए दिया । 2047 तक एक भी आदिवासी भाई बहन सिकलसेल से पीडि़त न हो यह मिशन मोदी ने शुरू किया। मोदी ने अपने पिछले दौरे में बस्तर को 27 हजार करोड़ रु की सौगात दी।
अमित शाह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाए, हम छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे। नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है , पुलिस वाला मरता है तो भी आदिवासी मरता है, नागरिक मरता है तो भी आदिवासी मरता है, हमे आदिवासी समाज के लोगो को बचाना है। भूपेश बघेल शर्म करो आपके नेतृत्व में चल रही सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के लोगो, युवाओं को निर्वस्त्र होकर रैली निकालनी पड़ी। गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी मैने नही देखा, 12 जातियों को जनजाति समाज में शामिल कर एतिसाहिक काम किया। आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का काम किया।
शाह ने कहा कि 4 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा था क्या हुआ, संपति कर माफ होना था हुआ क्या, शिक्षकों को नियमित करना था क्या हुआ ,कुछ नही हुआ। वनाधिकार पट्टा नही मिल रहा, तेंदूपत्ता नही खरीदा गया केवल 23 लाख मानक बोरा खरीदा। कांग्रेस सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है। नगरनार प्लांट का निजीकरण नहीं होगा ये प्लांट बस्तर की जनता का है। कांग्रेस आई तो फिर आपका पैसा लूटने का काम करेगी भाजपा की केंद्र और राज्य दोनो सरकार आपको आपका हक देगी।