Saturday, July 12, 2025
Homeखेलभारत-PAK मैच में लागू हुआ DLS तो कैसे चुना जाएगा विजेता? जानिए...

भारत-PAK मैच में लागू हुआ DLS तो कैसे चुना जाएगा विजेता? जानिए समीकरण

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले के दौरान रिजर्व डे में भी बारिश का खलल पड़ा है. पाकिस्तान की पारी में 11 ओवर पूरा होने के बाद बारिश ने दस्तक दी. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि यदि पाकिस्तान की पारी छोटी कर दी जाती है तो उसे कितना टारगेट मिलेगा…एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. 10 सितंबर को बारिश के चलते खेल खेल रिजर्व डे में चला गया था. अब रिजर्व डे में भी बारिश का खलल देखने को मिला है. पाकिस्तान की पारी में 11 ओवर पूरा होने के बाद बारिश ने दस्तक दे दीउस समय पाकिस्तान ने दो विकेट पर 44 रन बनाए थे. हालांकि अच्छी बात यह है कि खेल फिर से शुरु हो चुका है.

फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि यदि फिर मैच में बारिश आई और खेल रूक गया, तब क्या होगा? दूसरा ये है कि यदि पाकिस्तान की पारी छोटी कर दी जाती है तो उसे डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत कितना टारगेट मिलेगा …

आपको बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है. यानी मुकाबले का नतीजा निकालने के लिएपाकिस्तान को मिनिमम 20 ओवर्स खेलने होंगे. भारत तो अपने 50 ओवर्स खेल चुका है, लेकिन पाकिस्तानी पारी के 20 ओवर्स पूरे नहीं हुए हैं.यदि 20 ओवर्स का खेल कर दिया जाता है तो पाकिस्तान को बाकी के 9 ओवरों में 156 रन बनाने होंगे. वहीं 30 ओवरों का खेल होने पर पाकिस्तान को बाकी के 19 ओवर में 223 रन चाहिए होंगे. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है. पाकिस्तान की पारी के यदि 20 ओवर्स नहींल होते हैं और मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे.

पाकिस्तान के लिए ये हो सकता है संशोधित टारगेट:
20 ओवर- 200 रनों का टारगेट
22 ओवर- 216 रनों का टारगेट
24 ओवर- 230 रनों का टारगेट
26 ओवर- 244 रनों का टारगेट

कोहली-राहुल ने जड़ी सेंचुरी

मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 357 रनों का टारगेट दिया है. भारत की ओर से विराट कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद.122 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने 194 गेंदोंपर 233 रनों की साझेदारी की.

राहुल ने अपना छठा और कोहली ने 47वां वनडे शतक जमाया. मैच में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनोंआतिशी पारी खेली

मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर),हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान टीम: फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ

दुबारा मैच शुरू 

दुबारा मैच शुरू होने के बाद 47 रन पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, रिजवान को शार्दुल ने पवेलियन भेजा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments