बिलासपुर-भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर के स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी है। बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन समेत जोन में RPF अलर्ट मोड पर है। रायपुर में भी ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है।वहीं डॉग स्क्वायड की मदद से जांच अभियान भी तेज़ी से चलाया जा रहा है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर के स्टेशनों के साथ बिलासपुर-रायपुर सहित जों की सभी स्टेशनों की सतर्कता बढ़ा दी है। यात्रियों को माइक से लगातार सतर्क किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना मिल सके। वहीं, प्लेटफार्म के साथ ही ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CCTV कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

रेलवे के अलर्ट जारी करने के बाद जोनल मुख्यालय के साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर चौकसी बढ़ गई है। RPF के जवान सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। वहीं ट्रेनों व यार्ड में डॉग स्क्वायड टीम के साथ सघन जांच की जा रही है।इसके साथ ही यात्रियों को भी सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की समझाइश दी जा रही है।
बिलासपुर जोनल मुख्यालय में दो दिन पहले पांच बड़े हूटर बजा कर यह संदेश दिया गया कि शहडोल स्टेशन यार्ड से सूचना प्रसारित की गई। बताया गया कि कोच में बम विस्फोट हुआ है! आग लग गई है। मदद करो। जैसे ही यह खबर मिली, अचानक आपदा क्षेत्र में तब्दील हो गया।हलाकि वो कोई असली घटना नहीं, बल्कि एक मॉकड्रिल था। इसका मकसद था आपदा की घड़ी में रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय एजेंसियों की तैयारियों की हकीकत को परखना था। मॉकड्रिल के दौरान पूरा अमला अलर्ट हो गया था।
बता दे की यात्रियों को सही जानकारी देने के लिए बिलासपुर, अनूपपुर, उसलापुर, चांपा, कोरबा और रायगढ़ स्टेशनों पर क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं लिखित बूथ लगाए गए हैं। साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि हर स्तर पर सूचनाएं मिल सकें

