भिलाई भिलाई में एक भयानक सड़क हादसे में एक नवविवाहिता जोड़े की मौत हो गई. पूरी घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना शेत्र की है..यहाँ स्कूटी से जा रहे नवदंपति को अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और कुचलकर फरार हो गया. दंपति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
भिलाई कोहका निवासी मुकेश अपनी पत्नी कामेश्वरी के साथ देर रात रायपुर की ओर से अपने घर कोहका जा रहे थे. इसी दौरान रात करीबन साढ़े 11बजे खुर्सीपार तलहानाला फ्लाई ओवर ब्रिज के पास अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और कुचलकर फरार हो गया. नवदंपति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची. उनके बारे में पता कर इसकी सूचना परिजनों को दी गई. शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भिजवाया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ने और उस पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी और मामले को शांत कराया. तब जाकर चक्काजाम हटा.
मृतक मुकेश सुपेला में प्रिटिंग प्रेस में काम करता था. नवदंपति रविवार को अपनी मौसी के घर रायपुर गए थे और वहां से रात को वापस आ रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई. खुर्सीपार पुलिस मर्ग कायम कर फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.भिलाई से VCN टाइम्स की रिपोर्ट