Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़भीड़ ने बीच सड़क पर SDM को दौड़ाया, हेड कांस्टेबल की पत्नी...

भीड़ ने बीच सड़क पर SDM को दौड़ाया, हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या से तनाव

सूरजपुर-छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पदस्थ हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. साथ ही भीड़ ने एसडीएम के साथ भी मारपीट की और दौड़ाया.

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पदस्थ हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. साथ ही भीड़ ने एसडीएम के साथ भी मारपीट की और उन्हें बीच सड़क दौड़ाया. साथ ही सूरजपुर थाने का घेराव किया. तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम आरोपी कुलदीप साहू ने दिया है. बता दें कि सूरजपुर में आरोपी द्वारा अंजाम दी गई घटना की शुरुआत सोमवार रात को हुई, जब आरोपी शहर की चौपाटी में था और वहां उसने एक पुलिस कांस्टेबल से झड़प की. इसके बाद कुलदीप साहू होटल में रखे तेल से भरे कड़ाही को पुलिस के उपर उड़ेल दिया, जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए वहां से भाग गया. बताया जा रहा है कि भागने के दौरान उसने हेड कांस्टेबल को कार से कुचलने की भी कोशिश की. लेकिन हेड कांस्टेबल तालिब शेख किसी तरह बचने में सफल रहा. जब हेड कांस्टेबल तालिब शेख आरोपी को पकड़ने की तैयारी कर रहा था और थाने में एक टीम का गठन किया जा रहा था तब आरोपी ने हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

पुलिस ने टीम गठित की

जिले के एसपी एमआर अहिरे ने आरोपी कुलदीप साहू को पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमें गठित की हैं. जिन्होंने सूरजपुर जिले से लगे अलग-अलग जिलों और एमपी और यूपी में तलाश शुरू कर दी है. वहीं साइबर की मदद से भी आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

आरोपी एनएसयूआई का जिला महासचिव है’

बताया जा रहा है कि आरोपी कुलदीप साहू का एक आईकार्ड सामने आया है, जिसमें कांग्रेस पदयात्रा के दौरान आरोपी कुलदीप साहू कांग्रेस के एनएसयूआई संगठन का बताया जा रहा है. जबकि जिस कार में वह सवार था और जिस पर पुलिस ने फायरिंग की उस पर भी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष का का बोर्ड लगा हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments