नोएडा(उप्र), 25 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में महिला दोस्त की बेटी से अवैध संबंध होने के शक में 17 वर्षीय छात्र की एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाले ओमकार नामक किशोर (17 वर्ष) का शव याक़ूबपुर गांव में रहने वाले अल्ताफ नामक एक व्यक्ति के घर पर पाया गया।
न्होंने कहा कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि अल्ताफ को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि किशोर के उसकी महिला दोस्त की नाबालिक बेटी से अवैध संबंध हैं।
पुलिस ने बताया कि इस शक में उसने किशोर को अपने घर पर बुलाया तथा अपने दोस्त फैजान के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोर की हत्या करने वाले अल्ताफ और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अल्ताफ अपनी प्रेमिका आशिया के साथ सहजीवन में रह रहा था और कुछ दिन बाद वह उससे शादी करने की तैयारी में था।
पुलिस ने बताया कि अल्ताफ की प्रेमिका की एक 14 वर्षीय बेटी है जिससे ओमकार की कथित तौर पर दोस्ती थी।
पुलिस ने बताया कि 23 नवंबर को अल्ताफ की प्रेमिका अपनी बहन की शादी में गांव चली गई, तो उसी दिन शाम को अल्ताफ की प्रेमिका की बेटी के कमरे के पास गली में ओमकार घूम रहा था, जिसे देखकर अल्ताफ को गुस्सा आ गया।
इसके बाद अल्ताफ ने ओमकार को ऊपर कमरे में बुलाया और उसे समझाने लगा। इस दौरान ओमकार ने अल्ताफ से सिगरेट पिलाने के लिए कहा तो उसने सिगरेट मंगाई। इसके उपरांत अल्ताफ और फैजान के साथ ओमकार कमरे में बैठकर सिगरेट पीने लगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान अल्ताफ ने ओमकार से अपनी प्रेमिका की बेटी से बातचीत नहीं करने और उसका पीछा छोड़ने के लिए कहा, लेकिन ओमकार नहीं माना। इस बात पर आरोपी अल्ताफ को गुस्सा आ गया और उसने अपने साथी फैजान के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से ओमकार का मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद की गई है।
भाषा सं. संतोष

