चैत्र नवरात्र में 9 दिन तक चली मां शक्ति की भक्ति के बाद आज रामनवमी पर्व पर मंदिरों में प्रचलित जोत जवारा का विसर्जन किया गया, इस मौके पर शहर में कई जगह भंडारा हुआ कुंवारी कन्या ऑन को भोज कराया गया बैकुंठ के राम मंदिर में रामनवमी का पर्व भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर मनाया गया..नमशकारमैहु अंकितादुबे
तिल्दा नेवरा में चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन आज गांव-गांव में प्रज्वलित घरों व शीतला मंदिरों में विराजित फुलवारी का विर्सजन किया गया। सेवा जसगीत की धुन पर नाचते-गाते मांदर की थाप पर झूमते भक्तों ने श्रद्घा के साथ जोत जवारा का विसर्जन किया।नौ दिनों तक मां देवी की उपासना के बाद आज जोत जवारा विसर्जन की शोभायात्रा शहर सहित गांव-गांव में धूमधाम से निकाली गई। गांव के शीतला मंदिर एवं कई भक्तों के द्वारा अपने घरों पर जोत प्रज्वलित किए गए थे। जिसे जस गीत सेवा के माध्यम से स्थानीय तालाबों पर विसर्जन किया गया।

आज को रामनवमी को पूरा शहर देवी मां दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ रहा .. सुबह देवी आराधना के बाद कुंवारी पूजन और फिर दिन भर भंडारा चला….मावली गीतों के साथ जवारा विसर्जन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उम्रड पड़ी देवी भक्तों ने बाना धारण भी किया। शनिवार को अष्टमी के हवन के बाद और आज रविवार को जवारा विसर्जन में श्रद्धा का सैलाब उमर पाड़ा। सर पर कलश और जावरा धारण करके मावली गीत गाते हुए विसर्जन करने भक्तों की भीड़ पहुंची। इनमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाना धारण करके अपनी कठोर भक्ति का परिचय दिया।
महामाया मंदिर नेवरा से दोपहर 12 बजे जवारा विसर्जन के लिए भव्य जुलूस निकाला गया ..मांदर की थाप पर जस सेवा की मंडलियां भजन और मावली गीत गाते हुए चल रहे थे। पीछे भक्त मावली गीतों की धुन पर झूमते चल रहे थे। यहां बड़े तालाब में विधि विधान के साथ जावरा का विसर्जन किया गया। इसी तरह मावली माता मंदिर तिल्दा बस्ती से दोपहर साढे 12 बजे जवारा विसर्जन का जुलूस निकाला गया। यहां जावरा का विसर्जन तिल्दा बस्ती बड़े तालाब में किया गया इसी तरह शीतला माता मंदिर बागदाई माता मंदिर से भी जवारा विसर्जन निकल गया
‘ इसके पहले सुबह 9बजे अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में जोत जवारा का जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला गया जोत जावरा का विसर्जन के झील में किया गया। 11 बजे बैकुंठेश्वर मंदिर में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया… इस मौके पर भगवान श्री राम लक्ष्मण जानकी का विशेष श्रंगार कर महा आरती की गई इस मौके पर संयंत्र के देवाशीष राय, उदय शंकर लाल, अशोक मिश्रा, सुशांत महापात्र, अश्वनी सिंह, सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे। स्टेशन चौक तिल्दा के माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी आज मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की आराधना की गई नवमी का हवन कर प्रसाद का वितरण किया गया।

