Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़ के घरघोड़ा रेंज में हाथियों का आतंक:बाइक सवारों को दौड़ाया..जान बचाकर...

रायगढ़ के घरघोड़ा रेंज में हाथियों का आतंक:बाइक सवारों को दौड़ाया..जान बचाकर भागे. वन विभाग ने गांव में कराई मुंनादी,,..

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा रेंज में विचरण कर रहे  हाथियों क दल ने घरघोड़ा रेंज में बाइक सवार युवकों को हमला करने के लिए दौड़ा दिया . इसका वीडियो भी सामने आया है जो घरघोड़ा रेंज के नवापारा-टेंडा जंगल का है.. जानकारी के मुताबिक बाइक पर दो युवक सवार जो जंगल में हाथियों का वीडियो बना रहे थे, इस दौरान 5 से 7 हाथियों का झुंड जंगल में घूम रहा था सड़क पर पहुंचते ही हाथियों के झुंड की नजर बाइक सवारों पर पड़ी उसके बाद  हाथियों ने उन्हें जमकर दौड़ाया।बाइकसवार किसी भी तरह से हमले बचने कामयाब हो गए.

एक  महीने पर पहले जशपुर में भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक हाथी ने लुड़ेग के हाई स्कूल कैंपस में खड़ी स्कॉर्पियो को ओनी सुंड से जोरदार टक्कर मारी थी. इससे स्कॉर्पियो 15से 20 मीटर खिसक गई थी .इस दौरान गाड़ी में कुछ वन कर्मी भी बैठे थे हाथी के अटैक से स्कॉर्पियो का बोनट डैमेज हो गया था।.दरअसल रायगढ़ के घरघोड़ा रेंज में मंगलवार की शाम को जंगल के रास्ते में दो युवक बाइक से गुजर रहे थे तभी उन्होंने नयापारा में भेगारी मार्ग की तरफ बढ़ रहे हाथियों के दल को देखा। इस दौरान वे  वीडियो बनाने लगे  । इस दौरान हाथियों का दल जंगल में आगे बढ़ रहा था। और युवक उनका वीडियो बना रहे थे। तभी हाथियों के दल में से एक बड़े हाथी की नजर उन पर पड़ी और फिर वह हाथी दल से निकलकर बाइक सवारों को दौड़ने लगा। हाथी ने बाइक सवारों को काफी दूर तक उन्हें दौड़ाया. फिर पूरा झुंड जंगल में चला गया. हाथियों के दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उधर वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग एक्टिव हो गया है . जानकारी के अनुसार अब शर्राटांगर जंगल नयापारा टेंडा और कटगडीह इलाके में हाथियों का विचारण हो रहा है .आसपास के सभी गांव में मुनादी कराई गई है ताकि कोई ग्रामीण अकेले जंगल की ओर न जाए .साथ ही लोगों को हाथी से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं।।

घरघोड़ा और रेंजर सीके राठीया ने बताया कि नयापारा टेंडा क्षेत्र में हाथियों के होने की जानकारी मिलने के बाद से लगातार उन पर निगरानी की जा रही है ,लोगों को जंगल के रास्ते पर सावधानी पूर्वक आने-जाने को कहा जा रहा है. हाथियों से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है। आपको बता दे की एक महीने पहले पत्थलगांव रेंज में एक हाथी ने वन विभाग की गाड़ी पर हमला कर दिया था .जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. हमलावर हाथी अपने शावक बेबी एलीफेंट के साथ लुड़ेंग हाई स्कूल कैंपस में पहुंच गया था. तब छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई थी। ऐसे जब भी हाथी विचरण करते हैं और लोगों को जानकारी मिलती है ,तो लोग अपनी जान जोखिम में डालकर देखने के लिए पहुंच जाते हैं। और हाथी कभी-कभी उन पर अटैक भी कर देते हैं। विचरण कर रहे हाथियों क दल से लोग दहशत में है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments