रायपुर;जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल के द्वारा अग्रवाल समाज के भगवान महराजा अग्रसेन और सिंधी समाज के अराध्य भगवान झुलेलाल के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए गुरुवार को रायपुर में अमित बघेल के खिलाफ सिंधी और अग्रवाल समाज ने प्रदर्शन किया हैं।अगवाल समाज ने अग्रसेन चौक में चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की ,। वहीं कटोरा तालाब स्थित झूलेलाल धाम में हजारों की संख्या में सिंधी समाज की लोग इकट्ठे हुए। उन्होंने सिंधी समाज के योगदान को बताते हुए अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की।

इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता अमित चिमनानी ने कहा कि सिंधी समाज ने छत्तीसगढ़ के विकास में बड़ा योगदान दिया है। अभी हाल में हुए ट्रेन हादसे में समाज के लोगों ने हर संभव मदद की। जब जब समाज में किसी भी प्रकार की आपदा या विपदा आईं है। सिंधी समाज मदद के लिए पहली पंक्ति में खड़ा है। कोरोना काल में जब लोग एक दूसरे से मिलने के लिए डर रहे थे। तब सिंधी समाज के सदस्यों ने कोरोना से पीड़ित और असहाय मरीजों को अपनी गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया। उनकी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारी भी मां है, समाज का एक व्यक्ति उनका पूरा सम्मान करता है।
वहीं अग्रवाल समाज की सदस्य प्रीति अग्रवाल ने कहा कि हम सभी समाज के लोग एक साथ रहते हैं। अमित बघेल ने समाज के भगवान और गुरुओं के खिलाफ जो बयान दिया है वह निंदनीय हैं। यह अलग-अलग समाज के बीच भेदभाव करने की कोशिश है। उन्होंने आगे कहा कि अमित बघेल के खिलाफ पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। जो गलत है।
बता दे अमित बघेल छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख हैं। करीब 10 दिन पहले रायपुर के राम मंदिर चौक के पास छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को एक असमाजिक व्यक्ति ने तोड़ दिया। उसने महतारी की मूर्ति को गर्दन से उखाड़ दिया था। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल समेत पार्टी के मेंबर पहुंचे थे। इस दौरान बघेल ने एक विवादस्पद बयान दिया उन्होंने कहा था कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है। इनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते हैं। कौन है अग्रसेन महराज। चोर है या झूठा है। पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं। मछली वाले भगवान के बारे में। उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी के गर्दन को काटकर अपमान किया है।
अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदेश समेत देशभर में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज भड़क उठा। रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए FIR दर्ज करवाई। रायपुर पुलिस ने भी भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने के आरोप में FIR दर्ज की है। बावजूद उसकी गिरफ्तारी नही हुई है .. अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया जा रहा है ..इसके पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा.पेंड्रा ..महासमुंद.जगदलपुर भिलाई ,धमतरी..रायगढ़..तिल्दा.भाटापारा ,सहित अन्य शहरों के साथ पुरे देश में सिंधीसमाज ने विरोध कर अमित पर कड़ी कार्रवाई की मांग कीजा चुकी है ..

