Saturday, November 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़रील्स बनाने चलती ट्रेन के सामने दौड़ा युवक

रील्स बनाने चलती ट्रेन के सामने दौड़ा युवक

शोशल मिडिया पर रील का दौर चल रहा है युवाओ में रील की ऐसी दीवानगी है की रियल लाइफ को जोखिम में डालने से पीछे नही हटते कई लोग अपनी जन भी गवा चुके है ..ऐसा ही रील बनाने जोखिम भरा वीडियो सामने आया है ,,

वीडियो कोरबा RPF क्षेत्र का है, जो रेलवे फाटक से महज 50 मीटर की दूरी पर है।

कोरबा ये वीडियो कोरबा जिले का है एक युवक ने रील बनाने के लिए ट्रेन के सामने स्टंटबाजी की। सुनालिया मार्ग नहर पुल स्थित रेलवे ट्रैक पर युवक चलती मालगाड़ी के सामने दौड़ गया। जिसके बाद पायलट ने ट्रेन रोकी। ट्रेन के करीब आते ही युवक ट्रैक से बाहर निकल गया।ट्रैक से 50 मीटर की दूरी पर ही फाटक है। वहां खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद रेलवे ने इस मामले में गंभीरता दिखाई है। रेलवे पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है वीडियो 3 दिन पहले का है। युवक की उम्र करीब 18 साल की है। वह शारदा विहार के आसपास कर रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद लोगों से ऐसा ना करने की अपील की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें जान भी बना सकती है। गलती से युवक का पैर स्लीप हो जाता तो उसकी जान भी सकती थी। हालांकि इस क्षेत्र में ऐसी घटना आम है। कुछ युवक चलती ट्रेन के सामने दौड़ने के साथ-साथ पुल से नहर में छलांग भी लगा देते हैं।

घटना के समय मौके पर मौजूद लोग युवक की इस हरकत को देख हैरान रह गए। फिलहाल रेलवे पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बालोद जिले में एक युवक,शिवा चुरेन्द्र ने रील बनाने के लिए बाइक को 50 फीट ऊंचे तांदुला जलाशय पर चढ़ा दिया। सीढ़ी के बगल पर बने संकरे रास्ते से बाइक चढ़ाकर उसने खतरनाक स्टंट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद  उसकी तलाश कर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई …अगर कबीर जी होते तो शायद इस बात पर भी लिखते ,,रहिमन इस संसार में रील रील के लोग ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments