Thursday, August 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़विकास खण्ड स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन: बड़ी संख्या में प्रतिभागियों...

विकास खण्ड स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन: बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने लिया भाग, ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के विकास पर दिया जोर

तिल्दा नेवरा- विकास खण्ड स्तरीय कला उत्सव 2025 का भव्य आयोजन बद्रीनारायण बगड़िया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में किया गया ।शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष सौरभ जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत माँ भारती, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा एवं वंदन से की गई..इस मौके पर पूर्व में BNB स्कुल के छात्र रहे  डॉ.प्रकाश उधवदास टहिलियानी को सम्मानित किया गया 50 वर्ष पूर्व विद्यालय में विज्ञान संकाय के प्रावीण्यता प्राप्त विद्यार्थी डॉ टहिलियानी वर्तमान में सीनियर क्लीनिकल साइंटिस्ट हैं .जिनका विश्व स्तर पर हर्बल प्राकृतिक मेडिक्लिनिकल औषधि निर्माण के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है .

नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य राजेश चंदानी ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्रीय शिक्षा व साक्षरता विभाग एवं राष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा समर्थित है,कला उत्सव 2025 में बच्चों को गायन,वादन,नाटक,दृश्य कला,शास्त्रीय/उपशास्त्रीय नृत्य, पारंपरिक कहानी वाचन जैसी 12 विभिन्न विधाओं के माध्यम से अपनी कला प्रतिभा प्रदर्शित की गई  ,उन्होंने बताया कि पूर्व में सहभागी प्राथमिक-माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक सभी स्तर के बालक- बालिकाओं की अलग-अलग श्रेणियों में मूल्यांकन किया जाता था परंतु अब विद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक केवल कक्षा 9 वीं से 12 वी तक के प्रतिभागी विद्यार्थियों का समेकित रूप से निर्धारित मापदंडों व नियमों के अधीन मूल्यांकन किया जा रहा है। कला उत्सव” एक भारत-श्रेष्ठ भारत” पहल का भी एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना है।

विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता…
संगीत( गायन एकल) न्याशा साहू पी एम श्री प्रियदर्शनी नेवरा, गायन समूह हेल्पिंग हैंड स्कूल खरोरा,संगीत (ताल)वादन एकल(शास्त्रीय/उपशास्त्रीय) उत्तम साहू विधासम्मत न होने के कारण अपात्र अर्थात निरंक , संगीत ( ताल) वादन समूह(लोक) सुयश एवं साथी हेल्पिंग हैंड स्कूल खरोरा, संगीत वादन तंत्री/सुषिर, निरंक नृत्य एकल (शास्त्रीय) चंचल रिजवानी पी एम श्री प्रियदर्शनी स्कूल नेवरा, नृत्य सामूहिक (लोक/जनजातीय)
हीना एवं साथी बी ए बी नेवरा,नाटक (समूह) निरंक,दृश्यकला एकल (चित्रकला/चित्रकारी/मुद्रण/व्यंग्य चित्र) अर्चिता निषाद पी एम श्री प्रियदर्शनी स्कूल नेवरा,दृश्यकला (त्रिआयामी मूर्तिकला) ईशा वर्मा पी एम श्री प्रियदर्शनी स्कूल नेवरा,दृश्यकला समूह(द्विआयामी/ त्रिआयामी/स्थानीय शिल्प निरंक ,

पारंपरिक कहानी वाचन (समूह) मयंक बघेल गिवेश चौबे पी एम श्री प्रियदर्शनी स्कूल नेवरा।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक दौलत धुरंधर व व्याख्याता जितेंद्र कुमार वर्मा ने किया , विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी दास,स्रोत समन्वयक संतोष कुमार शर्मा के संयोजन,नोडल अधिकारी राजेश चंदानी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागी बच्चों ने निर्धारित मापदंडों के अधीन आकर्षक लोकधुनों व शास्त्रीय आधार पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। निर्णायक संगीता रानी जेहवास, अंजली देवदास,नीतू देवदास,संध्या झा,यशोदा ध्रुव, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, संतोष कुमार वर्मा,राजेश कुमार नायक,विकास शर्मा,विजय कुमार ध्रुव आदि का विशेष सहयोग रहा ।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा नेग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के विकास पर दिया जोरदेते उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए प्रेरित किया।भाजपा शहर मंडल उपाध्यक्ष सौरभ जैन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की एक महत्वपूर्ण पहलू है कला व संस्कृति इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में अपनी संस्कृति की समझ विकसित होने के साथ अभिव्यक्ति व प्रस्तुतिकरण की क्षमता में वृद्धि होगी.इस

अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय कला उत्सव में उपस्थित संस्था प्रमुखों,निर्णायकों, आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित प्राचार्य राजेश चंदानी ने डॉ. टहिलयानी का स्मृति-चिन्ह,शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर डॉ.साहब ने उपस्थित जनसमूह को प्रेरित करते हुए कहा कि गाँव, कस्बों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं , हम विकासशील देश के नागरिक हैं परंतु 21 वीं सदी के इस दौर में हमारे पास उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक,वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सकारात्मक चिंतन का कठोर परिश्रम, लगन व समर्पण की भावना से राष्ट्रहित में सदुपयोग किया जाय तो कोई भी उपलब्धि दुर्लभ नहीं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments